मामले में सीबीआई जांच की बढती मांगों के बीच सिद्धरमैया ने आज बेंगलूरु में राज्यपाल वाजूभाई वाला से मुलाकात की और उन्हें मामले में घटनाक्रम से अवगत कराया.सिद्धरमैया ने राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने राज्यपाल से मुलाकात की है. मैंने उन्हें रवि के मामले में आज तक के घटनाक्रम की जानकारी दी है.’’
Advertisement
सोनिया ने सिद्धरमैया से आईएएस डीके रवि मामले की जांच सीबीआई को सौंपने को कहा
नयी दिल्ली: कर्नाटक में ईमानदार आईएएस अधिकारी की रहस्यमयी मौत को लेकर नाराजगी और प्रदर्शन के बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज मुख्यमंत्री सिद्धरमैया से घटना की जांच सीबीआई को सौंपने को कहा.पार्टी महासचिव और कर्नाटक के प्रभारी दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री को सलाह दी है कि आईएएस […]
नयी दिल्ली: कर्नाटक में ईमानदार आईएएस अधिकारी की रहस्यमयी मौत को लेकर नाराजगी और प्रदर्शन के बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज मुख्यमंत्री सिद्धरमैया से घटना की जांच सीबीआई को सौंपने को कहा.पार्टी महासचिव और कर्नाटक के प्रभारी दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री को सलाह दी है कि आईएएस अधिकारी डी के रवि की मौत के मामले में जांच सीबीआई को सौंप दी जाए.’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमने राज्यपाल को जो बताया, उन्होंने सुना. हमने उन्हें बताया कि जांच चल रही है और जांच सीआईडी के सुपुर्द की गयी है.’’ रवि सोमवार को बेंगलूरु में अपने फ्लैट में एक कमरे में पंखे से लटके हुए मिले थे. उनका परिवार और विपक्षी दल मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं.
भाजपा और जेडीएस के विधायकों ने कल मामले में दबाव बढाते हुए विधान सौध से राजभवन तक मार्च निकाला था और राज्यपाल से अनुरोध किया था कि सिद्धरमैया सरकार को मामला सीबीआई को भेजने का सुझाव दिया जाए.एआईसीसी प्रवक्ता राजीव गौडा ने बुधवार को संकेत दिया था कि पार्टी मामले में सीबीआई जांच के लिए तैयार है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement