-प्रभात खबर टी 20 क्रिकेट चैंपियन ट्रॉफीफोटो गया है चयन कर लगा लेंगे.प्रतिनिधि, खगडि़याकोसी कॉलेज के मैदान में प्रभात खबर टी-20 क्रिकेट चैंपियन ट्रॉफी के तीसरे मैच में कटिहार ने खगडि़या को करारी शिकस्त देकर दो विकेट से मैच जीत लिया. इसी के साथ कटिहार की टीम अगले चक्र में प्रवेश कर गयी. इसके पहले मैच में खगडि़या टीम के कप्तान श्रवण अर्क ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. खगडि़या की टीम 16.4 ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 113 रन पर सिमट गयी. खगडि़या की ओर से बल्लेबाजी में श्रवण अर्क ने 22 (29 गेंद) रन, राजेश सिंह ने 29 रन (19 गेंद), आकाश 15 (19 गेंद) रन बनाये. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी कटिहार की टीम ने 19.4 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर मैच को जीत लिया. कटिहार की ओर से विक्रम प्रताप सिंह ने सर्वाधिक 38 रन (26 गेंद), रवि ने 21 (24 गेंद) रन, आसिफ ने 15 (13 गेंद) रन बनाये. खगडि़या की ओर से गेंदबाजी में श्रवण अर्क तीन विकेट, अविनाश तीन विकेट मो खालिद व देवराज ने एक-एक विकेट लिये. कटिहार के गेंदबाजों में आदित्य सिंह ने चार विकेट रवि ने दो विकेट, भारत भूषण, मो लल्ला, अविनाश, दिगंबर ने क्रमश: 1-1 विकेट चटकाये. कटिहार के प्रदर्शन से टीम के कोच विनय झा काफी खुश थे. मैच का उद्घाटन कोसी कॉलेज के प्राचार्य डॉ राम पूजन सिंह तथा प्रध्यापक डॉ तौसिफ मोहसीन ने किया.
कटिहार ने खगडि़या को दो विकेट से हराया
-प्रभात खबर टी 20 क्रिकेट चैंपियन ट्रॉफीफोटो गया है चयन कर लगा लेंगे.प्रतिनिधि, खगडि़याकोसी कॉलेज के मैदान में प्रभात खबर टी-20 क्रिकेट चैंपियन ट्रॉफी के तीसरे मैच में कटिहार ने खगडि़या को करारी शिकस्त देकर दो विकेट से मैच जीत लिया. इसी के साथ कटिहार की टीम अगले चक्र में प्रवेश कर गयी. इसके पहले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement