22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

22 मार्च के बाद बदलेगा हवा का रूख

उत्तर बिहार में शुष्क रहेगा मौसम आलू की खुदाई में तत्परता बरतें किसानप्रतिनिधि, पूसाआरएयू के मौसम वैज्ञानिक डॉ आइबी पांडेय के पूर्वानुमान अवधि 21 से 25 मार्च के बीच उत्तर बिहार के विभिन्न जिले में आमतौर पर मौसम शुष्क का अनुमान है. हवा की रफ्तार 4 -10 किलोमीटर प्रतिघंटा रहने के साथ 22 मार्च तक […]

उत्तर बिहार में शुष्क रहेगा मौसम आलू की खुदाई में तत्परता बरतें किसानप्रतिनिधि, पूसाआरएयू के मौसम वैज्ञानिक डॉ आइबी पांडेय के पूर्वानुमान अवधि 21 से 25 मार्च के बीच उत्तर बिहार के विभिन्न जिले में आमतौर पर मौसम शुष्क का अनुमान है. हवा की रफ्तार 4 -10 किलोमीटर प्रतिघंटा रहने के साथ 22 मार्च तक पछिया व उसके बाद पुरवा चलने की संभावना है. न्यूनतम तापमान 19 से 21 एवं अधिकतम 30 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. किसानों से सुझाव है कि मौसम के शुष्क रहने की संभावना को देखते हुए सरसों व राई की कटनी व सुखाने का कार्य प्राथमिकता के साथ कर लें. आलू की खुदाई अविलंब करने का सुझाव दिया गया है. वहीं गरमा उरद व मूंग की बुआई के लिए समय अनुकूल है. खड़ी फसलों में आवश्यकतानुसार सिंचाई क रें. दुधारु पशुओं को बीमारी से बचाने के लिए नियमित निगरानी रखें. मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि पूर्वानुमान की अवधि में वर्षा की संभावना दूर दूर तक नजर नहीं आ रही है. विगत 10 दिनों की तापमान पर एक नजरदिन अधिकतम न्यूनतम11 मार्च 30.7 10.012 मार्च 27.6 11.613 मार्च 29.5 13.314 मार्च 30.1 15.215 मार्च 31.3 15.516 मार्च 28.6 17.017 मार्च 24.6 16.118 मार्च 30.6 15.619 मार्च 29.3 14.020 मार्च 29.3 12.1नोट : सभी तापमान डिग्री सेल्सियस में

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें