13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किराया विवाद सुलझाने के लिए सीधे कंपनियों से बात कर रही है स्पाइसजेट

नयी दिल्ली : सस्ती हवाई यात्रा वाली विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने आज कहा कि वह उसे पट्टे पर विमान देने वाली कंपनियों के साथ बातचीत कर रही है ताकि मामले को शांतिपूर्ण ढंग से सुलझाया जा सके. पट्टे पर विमान देने वाली कंपनियों ने किराया नहीं मिलने पर कंपनी को न्यायालय में घसीटा है. गौरतलब […]

नयी दिल्ली : सस्ती हवाई यात्रा वाली विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने आज कहा कि वह उसे पट्टे पर विमान देने वाली कंपनियों के साथ बातचीत कर रही है ताकि मामले को शांतिपूर्ण ढंग से सुलझाया जा सके. पट्टे पर विमान देने वाली कंपनियों ने किराया नहीं मिलने पर कंपनी को न्यायालय में घसीटा है.

गौरतलब है कि कल दिल्ली उच्च न्यायालय ने विमानन नियामक डीजीसीए को निर्देश दिया था कि वह विमानन कंपनी के छह बोइंग 737-800एस का पंजीकरण रद्द करे. स्पाइसेट ने एक बयान में कहा कि विमानन कंपननी ने अब तक पट्टे पर विमान देने वाली दो कंपनियों के साथ सैद्धांतिक सहमति बना ली है और एक अन्य कंपनी के साथ बातचीत चल रही है.

पुनरुद्धार प्रक्रिया के दौर से गुजर रही विमानन कंपनी को गंभीर झटका देते हुए अदालत ने कल जारी आदेश में नागर विमानन महानिदेशालय को निर्देश दिया कि वह स्पाइसजेट के छह बोइंग 737 विमानों का पंजीकरण खत्म करे क्योंकि पट्टे पर विमान देने वाली कंपनियों – ऐवास आयरलैंड लिमिटेड और विल्मिंगटन ट्रस्ट एसपी सर्विसेज (डब्लिन) लिमिटेड के साथ समझौता खत्म हो गया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें