मुख्य सचिव ने की समीक्षावरीय संवाददातारांची. मुख्य सचिव राजीव गौबा ने रांची एवं जमशेदपुर बिजली फ्रेंचाइजी के मुद्दे पर शीघ्र निर्णय लेने का निर्देश दिया है. रांची में बिजली वितरण का काम सीइएससी व जमशेदपुर में टाटा पावर को दिया जाना है. पर अब तक यह मामला लंबित है. मुख्य सचिव ने झारखंड राज्य ऊर्जा विकास निगम के सीएमडी एसकेजी रहाटे एवं बिजली वितरण कंपनी के एमडी राहुल पुरवार के साथ इस मुद्दे पर बैठक की. सूत्रों ने बताया कि मुख्य सचिव ने बैठक में पूछा कि किन वजहों से अबतक फ्रेंचाइजी को काम नहीं सौंपा गया है. बताया गया कि मामला हाइकोर्ट में चला गया था, जिसके चलते इस पर फैसला नहीं लिया जा सका. दूसरी ओर बिजली यूनियन के लोग भी फ्रेंचाइजी का विरोध कर रहे थे. मुख्य सचिव ने कहा कि इस मुद्दे पर सरकार भी गंभीर है. अरबन फ्रेंचाइजी सरकार करना चाहती है, अत: जल्द से जल्द रांची एवं जमशेदपुर के मुद्दे पर फैसला लें. गौरतलब है कि ऊर्जा विभाग के बजट भाषण में भी मुख्यमंत्री रघुवर दास ने स्पष्ट किया है कि रांची, जमशेदपुर, धनबाद, हजारीबाग, रामगढ़, चास, बोकारो एवं देवघर में अरबन फ्रेंचाइजी के माध्यम से बिजली वितरण का काम किया जायेगा, ताकि उपभोक्ताओं को अबाधित बिजली मिल सके.
Advertisement
रांची व जमशेदपुर बिजली फ्रेंचाइजी पर शीघ्र निर्णय लेने का निर्देश
मुख्य सचिव ने की समीक्षावरीय संवाददातारांची. मुख्य सचिव राजीव गौबा ने रांची एवं जमशेदपुर बिजली फ्रेंचाइजी के मुद्दे पर शीघ्र निर्णय लेने का निर्देश दिया है. रांची में बिजली वितरण का काम सीइएससी व जमशेदपुर में टाटा पावर को दिया जाना है. पर अब तक यह मामला लंबित है. मुख्य सचिव ने झारखंड राज्य ऊर्जा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement