14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब वरीयता के आधार पर बनेंगे परीक्षक

मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि में परीक्षा की कॉपी जांच के लिए संबद्ध कॉलेजों के शिक्षकों को अब वरीयता के आधार पर परीक्षक बनाया जायेगा. इसके लिए विवि जल्द ही सभी कॉलेजों से प्रत्येक विषय में कार्यरत शिक्षकों की सूची वरीयता के आधार पर उपलब्ध कराने का निर्देश देगी. इसके लिए गुरुवार को प्रतिकुलपति डॉ […]

मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि में परीक्षा की कॉपी जांच के लिए संबद्ध कॉलेजों के शिक्षकों को अब वरीयता के आधार पर परीक्षक बनाया जायेगा. इसके लिए विवि जल्द ही सभी कॉलेजों से प्रत्येक विषय में कार्यरत शिक्षकों की सूची वरीयता के आधार पर उपलब्ध कराने का निर्देश देगी. इसके लिए गुरुवार को प्रतिकुलपति डॉ प्रभा किरण ने परीक्षा विभाग को आदेश जारी कर दिया है.
दरअसल, इन दिनों स्नातक पार्ट थर्ड की कॉपियों की जांच शुरू हो चुकी है. वहीं 24 मार्च से पार्ट वन की कॉपियों की जांच भी शुरू होनी है. इसके लिए विवि परीक्षा विभाग की ओर से परीक्षकों की सूची जारी कर दी गयी है.
लेकिन इस सूची को लेकर लगातार विवाद जारी है. संबद्ध कॉलेजों के कई शिक्षकों ने प्रतिकुलपति से शिकायत की थी कि उनके कॉलेज के कम वरीयता वाले शिक्षकों को परीक्षक नियुक्त कर दिया गया है, जबकि अधिक वरीयता के बावजूद उन्हें वंचित कर दिया गया है. एक कॉलेज से प्रतिनियुक्त परीक्षकों की संख्या को लेकर भी विवाद है. ऐसे में प्रतिकुलपति ने अब संबद्ध कॉलेजों के प्रथम तीन वरीयता प्राप्त शिक्षकों को ही परीक्षक बनाने में प्राथमिकता देने का फैसला लिया है.
प्रतिकुलपति डॉ प्रभा किरण ने बताया कि दो-तीन दिनों में शिक्षकों की वरीयता सूची उपलब्ध कराने के लिए सभी कॉलेजों को पत्र भेज दिया जायेगा.
विवि ने बनाया परीक्षक प्राचार्य नहीं कर रहे रिलीव
स्नातक पार्ट थर्ड की कॉपियों की जांच के लिए विवि परीक्षा विभाग ने परीक्षकों की सूची जारी कर दी है. शिक्षकों को नियुक्ति पत्र भी जारी कर दिया गया है. लेकिन प्राचार्य परीक्षण कार्य के लिए शिक्षकों को रिलीव नहीं कर रहे हैं. मामला आरएसएस कॉलेज चोचहां का है.
इस संबंध में शिक्षक डॉ ध्रुव कुमार ने गुरुवार को प्रतिकुलपति डॉ प्रभा किरण से शिकायत की है. उनका आरोप है कि कॉलेज में चल रहे एक कोर्स की संबद्धता को लेकर उन्होंने प्राचार्य से आरटीआइ के तहत सूचना मांगी है. इस कारण उन्हें जानबूझ कर परेशान किया जा रहा है. प्रतिकुलपति ने इस मामले में प्राचार्य से जवाब-तलब किया है.
इधर, एबीएस कॉलेज लालगंज के प्राचार्य ने भी परीक्षक बनाये तीन शिक्षकों को रिलीव करने से इनकार कर दिया था. इस संबंध में प्रतिकुलपति की ओर से पूछे गये स्पष्टीकरण का जवाब देते हुए उन्होंने कॉलेज कार्य को कारण बताया है. प्रतिकुलपति ने बताया कि प्राचार्य के जवाब की सत्यता की जांच की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें