Advertisement
अध्यादेश के विरोध में कांग्रेसियों ने दिया धरना
राष्ट्रपति एवं राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा रांची : रांची जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में गुरुवार को प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के पास धरना दिया गया. इसमें केंद्र सरकार द्वारा भूमि अधिग्रहण अधिनियम में संशोधन के लिए लाये गये अध्यादेश को वापस लेने सहित राज्य में धान का क्रय […]
राष्ट्रपति एवं राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा
रांची : रांची जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में गुरुवार को प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के पास धरना दिया गया. इसमें केंद्र सरकार द्वारा भूमि अधिग्रहण अधिनियम में संशोधन के लिए लाये गये अध्यादेश को वापस लेने सहित राज्य में धान का क्रय मूल्य निर्धारित करने, पेट्रोल-डीजल से वैट समाप्त करने की मांग की गयी.
धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रांची जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष रमा खलखो ने कहा कि भूमि अधिग्रहण अध्यादेश सहित अन्य राज्यस्तरीय स्थानीय मुद्दों पर प्रखंड स्तर से लेकर पंचायत स्तर तक आंदोलन छेड़ा जायेगा. विधायक बादल पत्रलेख ने कहा कि देश में अध्यादेश की सरकार और झारखंड में घोषणाओं की सरकार चल रही है.
केंद्र एवं राज्य सरकार किसान, मजदूर, गरीब एवं दलितों का हक लूटने में लगी है. धरना कार्यक्रम को संबोधित करनेवालों में अनादि ब्रह्म, सुनील सिंह, सूर्यकांत शुक्ला, आरपी राजा, राजेश ठाकुर, शमशेर आलम, आलोक कुमार दुबे, मणिशंकर तिवारी, अरुण श्रीवास्तव, कामता उपाध्याय, जगदीश साहू व अन्य शामिल थे. धरना कार्यक्रम के समापन के बाद राष्ट्रपति व राज्यपाल के नाम पर 10 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement