9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इधर निलंबन का नोटिस, उधर आंदोलन पर डटे रहे कर्मचारी

पीयू में एक और कर्मचारी को मिला निलंबन का नोटिस, कर्मचारियों में आक्रोश पटना : पटना विवि प्रशासन और कर्मचारियों में तनातनी बढ़ते जा रही है. विवि के एक-के-बाद एक फरमान से कर्मचारी परेशान हैं. गुरुवार को जहां कर्मचारी अशोक कुमार को निलंबन का नोटिस दिया गया, वहीं एक अन्य कर्मचारी अजरुन सिंह पर एक […]

पीयू में एक और कर्मचारी को मिला निलंबन का नोटिस, कर्मचारियों में आक्रोश
पटना : पटना विवि प्रशासन और कर्मचारियों में तनातनी बढ़ते जा रही है. विवि के एक-के-बाद एक फरमान से कर्मचारी परेशान हैं. गुरुवार को जहां कर्मचारी अशोक कुमार को निलंबन का नोटिस दिया गया, वहीं एक अन्य कर्मचारी अजरुन सिंह पर एक मामले को लेकर डीन को जांच पदाधिकारी बनाया गया है.
जो कर्मी की अनुशासनहीनता के मामले की जांच कर सात दिन में रिपोर्ट देंगे. कर्मचारियों ने कहा है कि मांग नहीं मानी गयी, तो वीसी आवास से लेकर विवि मुख्यालय तक सभी कर्मचारियों को आंदोलन में बुला लिया जायेगा व कहीं भी कोई भी काम नहीं होगा. विवि कर्मी एसीपी लाभ,प्रोमोशन व अनुकंपा पर बहाली समेत कई मांगों को लेकर सात दिनों से आंदोलन पर हैं.
वीसी आवास पर दिन भर चला मंथन : विवि प्रशासन वर्तमान स्थिति पर नजर रखे हुए है. हड़ताल पर कोई भी कर्मचारी खुल कर नहीं बोल रहा है. हालांकि हड़ताल को लेकर कुलपति के आवास पर अधिकारियों के साथ चर्चा चलती रही कि क्या किया जा सकता है. यह भी संभव है कि विवि प्रशासन के साथ वार्ता के लिए कर्मचारियों को बुलाया जाये. कर्मचारियों पर लगातार दबाव बनाने के बाद भी कर्मचारी आंदोलन वापस नहीं ले रहे हैं और कामकाज ठप करने की घोषणा कर रहे हैं. ऐसे में अब विवि प्रशासन भी दबाव में है, लेकिन जब तक विवि की तरफ से कोई सकारात्मक पहल ना हो. इस मामले में कुछ नहीं कहा जा सकता है.
वीसी विधान परिषद तलब
पटना विवि के कुलपति द्वारा कर्मचारियों पर कार्रवाई की धमकी का मामला विधान परिषद में उठा. भोजनावकाश के बाद सदन की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा सदस्यों ने कहा कि कर्मचारियों को पटना विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा निलंबित किये जाने की धमकी दी जा रही है. इससे कर्मचारियों में आक्रोश है.
सरकार इस दिशा में कुछ करे. भाजपा सदस्यों की सूचना पर उपसभापति सलीम परवेज ने नगर विकास व आवास मंत्री से मामला देखने के लिए कहा. बाद में उपसभापति ने विधान परिषद के सचिव से पटना विवि के कुलपति को सभापति कक्ष में बुलाये जाने संबंधी सूचना देने के लिए कहा. वहीं सत्ता पक्ष के डॉ संजीव कुमार सिंह ने कृषि विश्वविद्यालय के कर्मचारियों द्वारा आर.ब्लॉक पर अनशन करने की सूचना दी. उपसभापति ने कहा कि वह खुद संज्ञान लेकर कृषि विवि के कुलपति से बात करेंगे. भाजपा के लालबाबू प्रसाद ने शिक्षा मंत्री के उस बयान पर ध्यान आकृष्ट कराया कि सरकार का यह कहना कि कदाचार रोकने में असमर्थ हैं. सरकार सरेंडर कर रही है. भाजपा सदस्यों की सूचना पर उपसभापति ने कहा कि शिक्षा मंत्री से बात करेंगे.
सोमवार से कामकाज ठप करने की घोषणा
विवि में गुरुवार को भी दोपहर के बाद कामकाज ठप रहा. कर्मचारियों ने सोमवार से पूर्ण रूप से कामकाज को ठप करने की घोषणा भी कर दी है. हालांकि इस पर अंतिम निर्णय शनिवार को लिया जायेगा. कर्मचारी महासंघ के महासचिव रणविजय ने कहा कि कर्मचारियों में इस बात को लेकर आक्रोश है कि मांगे मानने के बजाय कर्मचारियों पर कार्रवाई हो रही है. अभी हम धैर्य बनाये हुए हैं और विवि प्रशासन से उम्मीद लगाये हुए हैं, लेकिन अगर हमारी मांगों पर कोई सकारात्मक पहल नहीं हुआ, तो फिर अनिश्चितकालीन हड़ताल के अलावा हमारे पास कोई रास्ता नहीं बचेगा. वक्ताओं में सीनेटर रघुराम शर्मा व मुकेश कुमार ने कर्मचारियों को संबोधित किया.
कॉलेज और विभागों में काम सामान्य रूप से चल रहा है. कोई काम पेंडिंग नहीं है. सिर्फ विवि में दोपहर बाद काम बाधित हुआ है. कर्मचारियों से वार्ता या उनकी मांगों पर विचार के संबंध में विवि द्वारा क्या किया जा रहा है. इसकी जानकारी नहीं है.
प्रो कार्यानंद पासवान ,डीन, पीयू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें