Advertisement
सूदखोरों के खिलाफ थाना का घेराव
सीनी : सीनी क्षेत्र में सूदखोर बीएन सिंह के खिलाफ सिदमा गांव निवासी बुद्धेश्वर महतो ने अपने भाई भुवनेश्वर महतो के बैंक खाते से सात लाख रुपये की निकासी अवैध रूप से करने के कारण व चिंता में भुवनेश्वर महतो की मौत होने का आरोप लगाते हुए सीनी ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज […]
सीनी : सीनी क्षेत्र में सूदखोर बीएन सिंह के खिलाफ सिदमा गांव निवासी बुद्धेश्वर महतो ने अपने भाई भुवनेश्वर महतो के बैंक खाते से सात लाख रुपये की निकासी अवैध रूप से करने के कारण व चिंता में भुवनेश्वर महतो की मौत होने का आरोप लगाते हुए सीनी ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि मृतक भुवनेश्वर महतो विगत अक्तूबर माह में रेल से सेवानिवृत्त हुआ था. सेवानिवृत्त पर मिले राशि से सात लाख कि निकासी बैंक ऑफ इंडिया सीनी शाखा से बीएन सिंह द्वारा कर ली गयी थी. खाताधारी ने जब बैंक जाकर अपना खाता चेक कराया तो पूरी राशि गायब मिली. राशि खाते में नहीं होने की चिंता से 16 मार्च को उसकी मौत हो गयी. मामले पर मृतक के भाई बुद्धेश्वर महतो ने सूदखोरी से तंग होने के कारण मौत होने कि बात कही.
घटना कि जानकारी होने पर सिदमा सहित आसपास गांव के ग्रामीणों ने सूदखोरों के खिलाफ मोरचा खोलते हुए सीनी ओपी का गुरुवार को घेराव किया. साथ ही कार्रवाई करने कि मांग की. मामले पर एसडीपीओ नरेश कुमार, सरायकेला थाना प्रभारी विनोद कुमार ने सीनी जाकर घटना कि जानकारी हासिल की और बुद्धेश्वर महतो के बयान पर प्राथमिक दर्ज की. जिन सूदखोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है, उनमें बीएन सिंह, रामपुकार शर्मा, कामेश्वर सिंह, करुणा पाल,मंगल महतो, केदार ठाकुर, अंगद प्रधान, राजू अग्रवाल,जनार्दन साव, मिठु लांमा सहित अन्य शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement