7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घटिया सामग्री के इस्तेमाल पर ग्रामीणों ने लगायी रोक

गढ़पुरा : नमक सत्याग्रह स्थल के निर्माण में घटिया सामान देख ग्रामीणों ने गुरुवार को तत्काल काम पर रोक लगा दी. वे लोग वरीय अधिकारियों से इसकी जांच कराने की मांग की. ज्ञात हो कि इस स्थल के निर्माण में बालू, गिट्टी, सीमेंट व ईंट के घटिया किस्म को लगाये जाते देख ग्रामीणों के सब्र […]

गढ़पुरा : नमक सत्याग्रह स्थल के निर्माण में घटिया सामान देख ग्रामीणों ने गुरुवार को तत्काल काम पर रोक लगा दी. वे लोग वरीय अधिकारियों से इसकी जांच कराने की मांग की. ज्ञात हो कि इस स्थल के निर्माण में बालू, गिट्टी, सीमेंट व ईंट के घटिया किस्म को लगाये जाते देख ग्रामीणों के सब्र का बांध टूट गया. इस मौके पर बीडीओ राजकुमार प्रभाकर को ग्रामीणों ने घटिया सामग्री को दिखाया.
नमक सत्याग्रह गौरव यात्र समिति के राष्ट्रीय महासचिव ने इस घटिया निर्माण को लेकर डीएम से इसकी जांच की मांग की. उनका आरोप है कि इस जगह पर राफ्टिंग का निर्माण कराया जा रहा है. इसमें ढलाई के बीच में ईंट का टुकड़ा भर दिया जाता है. नमक सत्याग्रह स्थल के निर्माण कार्य रात्रि में भी किया जाता है.
इसकी शिकायत बीडीओ से की तो जांच उपरांत बीडीओ ने इसे सही पाया.
ग्रामीणों ने जब बीडीओ के समक्ष राफ्टिंग को तोड़ा तो उसमें ईंट का टुकड़ा पाया गया. ज्ञात हो कि कार्यस्थल पर अभी तक सूचना पट नहीं लगाया गया है. इस मौके पर पूर्व मुखिया ओमप्रकाश यादव, भूमिदाता ललित प्रसाद सिंह, सुशील सिंघानियां, रामरूप महतो, डॉ अरुण कुमार सिंह समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें