Advertisement
NH10 की वाहवाही से अनुष्का खुश
बॉलीवुड की खूबसूरत बाला अनुष्का शर्मा की बतौर निर्माता पहली फिल्म ‘एनएच 10’ के जबरदस्त रिस्पांस से वह फूले नहीं समा रही हैं. अनुष्का ने बताया कि ‘मुझे बहुत खशी है कि दर्शकों को ऐसी फिल्म पसंद आयी. उन्होंने बताया कि यह मेरे लिए दोहरी खुशी की बात है कि बतौर निर्माता यह मेरी पहली […]
बॉलीवुड की खूबसूरत बाला अनुष्का शर्मा की बतौर निर्माता पहली फिल्म ‘एनएच 10’ के जबरदस्त रिस्पांस से वह फूले नहीं समा रही हैं. अनुष्का ने बताया कि ‘मुझे बहुत खशी है कि दर्शकों को ऐसी फिल्म पसंद आयी. उन्होंने बताया कि यह मेरे लिए दोहरी खुशी की बात है कि बतौर निर्माता यह मेरी पहली फिल्म है.
अनुष्का ने अपने भविष्य की योजना के बारे में बताया कि आगे भी वो इस तरह की फिल्म बनाएंगी. फिल्म एनएच 10 को दर्शकों और आलोचकों को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है.
फिल्म एनएच10 का निर्देशन नवदीप सिंह ने किया है. इस फिल्म में अनुष्का के साथ नील भूपालम मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म एक रोड जर्नी पर आधारित है. अनुष्का ने बताया कि इस फिल्म से ‘मुझे जयादा उम्मीदें नहीं थीं. लेकिन फिलम को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया से मैं बहुत उत्साहित हूं.’
अनुष्का ने बताया कि ‘मैंने इस फिल्म को दर्शकों के साथ देखी .मैंने देखा कि फिल्म के अंत में दर्शकों ने तालियां बजायीं. ऐसा पहले कभी नहीं हुआ.यह मेरे लिए बहुत संतोषप्रद है.’
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement