10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालती रेजीडेंसी प्रोजेक्ट्स इंफ्रा में आयकर सर्वे

बोकारो: आयकर विभाग की टीम ने बुधवार को शहर के एक प्रमुख बिल्डर मालती रेजीडेंसी प्रोजेक्ट्स इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड के दो कार्यालयों में बड़े पैमाने पर सर्वेक्षण अभियान चलाया. इस दौरान कई दस्तावेज बरामद किये गये. हालांकि बिल्डर ने 50 लाख रुपये के अग्रिम टैक्स का भुगतान कर दिया है. जानकारी के अनुसार 16 अधिकारियों […]

बोकारो: आयकर विभाग की टीम ने बुधवार को शहर के एक प्रमुख बिल्डर मालती रेजीडेंसी प्रोजेक्ट्स इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड के दो कार्यालयों में बड़े पैमाने पर सर्वेक्षण अभियान चलाया. इस दौरान कई दस्तावेज बरामद किये गये. हालांकि बिल्डर ने 50 लाख रुपये के अग्रिम टैक्स का भुगतान कर दिया है. जानकारी के अनुसार 16 अधिकारियों की दो अलग-अलग टीम ने एक साथ बिल्डर के सिटी सेंटर कार्यालय व बिल्डर के साइट सेक्टर -छह स्थित कार्यालय पर दबिश दी. घंटों तक चले सर्वेक्षण में कई दस्तावेजों को टीम जब्त कर ले गयी.
तीसरा बड़ा सर्वे : फरवरी के बाद से बोकारो रेंज की आइटी टीम द्वारा इतने बड़े पैमाने पर किया गया यह तीसरा सर्वेक्षण ऑपरेशन है. इससे पहले फरवरी में निकोलस मुर्मू के नेतृत्व में तीन आइटी टीमों ने फर्नीचर शो-रूम, शहर के विभिन्न भागों में एक प्रमुख मिठाई की दुकान और किराने की दुकान में सर्वेक्षण किया. हाल ही में विभाग एक चास में एक शो रूम और एक ही मालिक के अन्य प्रतिष्ठानों में सर्वेक्षण किया था.
सर्वेक्षण के दौरान कई दस्तावेज जब्त किये गये है. उसकी जांच की जायेगी. फिलहाल बिल्डर ने 50 लाख रु का अग्रिम टैक्स का भुगतान किया है. इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
निकोलस मुमरू, संयुक्त आयुक्त, बोकारो रेंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें