नयी दिल्ली : अरविंद केजरीवाल नीत आम आदमी पार्टी और पार्टी के वरिष्ठ नेता योगेंद्र के बीच मतभेदों को दूर करने के लिए बुधवार को बैठकों का सिलसिला जारी रहा. दोनों गुटों के सदस्यों ने शाम बैठक की जो देर रात तक चली. बैठक में आंतरिक लोकतंत्र, पारदर्शिता और यादव की भूमिका जैसे कई मुद्दों को लेकर चर्चा हुई. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने इस बैठक के बारे में कहा, ‘‘यह अच्छी चल रही है.’’
केजरीवाल गुट की ओर से संजय सिंह, कुमार विश्वास, आशीष खेतान और आशुतोष बैठक में शामिल थे तो अजीत झा और आंनद कुमार ने यादव के पक्ष को रखा.
वहीं बुधवार को उस वक्त पार्टी के अंदर खलबली मच गयी जब खबर आई कि प्रशांत भूषण ने आप के सभी पद से इस्तीफा देने की पेशकश की है हालांकि बाद में इस खबर का खंडन किया गया. आम आदमी पार्टी के अंदर मचे घमासान के बीच एक नये घटनाक्रम में प्रशांत भूषण ने कहा कि उसने अपने इस्तीफे की पेशकश नहीं की है और न ही इस बाबत कोई चिट्ठी लिखी है.
एक न्यूज चैनल से बातचीत में आप नेता प्रशांत भूषण ने इस बात का खंडन किया कि उसने पार्टी से इस्तीफे की कोई पेशकश की है. प्रशांत भूषण के स्वयं मीडिया के सामने यह स्वीकार करना कि उसने न तो पार्टी छोडने की पेशकश की है और न ही कोई चिट्ठी लिखी है बडे सवाल खडा करता है.