13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांधीवादी विचार ही गोडसे के मंदिर वाले कदम का जवाब देंगे

लंदन : महात्मा गांधी के पौत्र गोपालकृष्ण गांधी ने कहा है कि गांधी के सिद्धांत ही उनके हत्यारे नाथूराम गोडसे की याद में मंदिर बनाने के किसी योजना का जवाब देने का काम करेंगे। साथ ही उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अब भारत को गांधी की कहीं ज्यादा जरुरत है. पश्चिम बंगाल के […]

लंदन : महात्मा गांधी के पौत्र गोपालकृष्ण गांधी ने कहा है कि गांधी के सिद्धांत ही उनके हत्यारे नाथूराम गोडसे की याद में मंदिर बनाने के किसी योजना का जवाब देने का काम करेंगे। साथ ही उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अब भारत को गांधी की कहीं ज्यादा जरुरत है. पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल गोपालकृष्ण ने अखिल भारतीय हिंदू महासभा की ओर से गोडसे का मंदिर बनाए जाने के कदम का हवाला देते हुए यह टिप्पणी की.

वह हाल ही यहां पार्लियामेंट स्क्वायर पर गांधी की प्रतिमा के अनावरण के मौके पर लोगों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा, ‘‘तथ्य है कि उस साम्राज्यवादी शक्ति की राजधानी लंदन में गांधी की प्रतिमा लगाई गई है जिससे गांधी ने भारत को मुक्त कराया था, जबकि भारत में कुछ लोग उनके हत्यारे का मंदिर बनाने का विचार करते हैं. यह दिखाता है कि आजादी में सत्य के लिए गांधी का काम अद्भुत ढंग से सफल हुआ है.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें