10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई परीक्षा केंद्रों पर छात्रों को नहीं मिला ग्राफ पेपर

मुजफ्फरपुर: मैट्रिक परीक्षा के दूसरे दिन गणित विषय की परीक्षा थी. लेकिन बुधवार को परीक्षा के दौरान शिक्षा विभाग की लापरवाही खुल कर सामने आयी. शहर के कई केंद्रों पर छात्र-छात्राओं को गणित विषय में उत्तर पुस्तिका के साथ ग्राफ पेपर नहीं दिया गया. जिसके कारण परीक्षार्थियों को गणित का प्रश्न हल करने में काफी […]

मुजफ्फरपुर: मैट्रिक परीक्षा के दूसरे दिन गणित विषय की परीक्षा थी. लेकिन बुधवार को परीक्षा के दौरान शिक्षा विभाग की लापरवाही खुल कर सामने आयी. शहर के कई केंद्रों पर छात्र-छात्राओं को गणित विषय में उत्तर पुस्तिका के साथ ग्राफ पेपर नहीं दिया गया. जिसके कारण परीक्षार्थियों को गणित का प्रश्न हल करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. पहली पाली में गणित के पेपर में प्रश्न संख्या-5 जो ग्राफीय विधि से हल करना था.

इस प्रश्न के लिए पांच अंक निर्धारित किया गया था. शहर के भगवानपुर स्थित एमबीबीएल कॉलेज में जब छात्रओं ने उक्त प्रश्न को हल करने के लिए वीक्षकों से ग्राफ पेपर की मांग की तो, ग्राफ पेपर नहीं होने की बात कहते हुए, शिक्षकों ने उत्तर पुस्तिका पर ही प्रश्न को हल कर देने की बात कह कर टाल गये. इसी तरह की शिकायत कई और केंद्रों पर सामने आयी. मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी गणोश दत्त झा ने बताया कि सभी केंद्रों को ग्राफ पेपर उपलब्ध करा दिया गया था. इसकी सारी जवाबदेही केंद्राधीक्षक की होगी.

एक छात्र निष्कासित
जिला शिक्षा पदाधिकारी गणोश दत्त झा ने बताया कि दूसरे दिन शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न हुई. माधोपुर सुस्ता स्थित शहीद प्रमोद बीएड कॉलेज केंद्र पर नकल करते एक छात्र को निष्कासित किया गया. उन्होंने बताया कि सभी केंद्रों पर निर्धारित समय पर परीक्षा शुरू हुई. डीइओ ने प्रभात तारा स्कूल, महिला शिल्प कला भवन सहित कई केंद्रों का निरीक्षण किया. हालांकि दूसरे दिन भी धारा-144 नियम की अनदेखी होती रही. लगभग सभी केंद्रों के गेट के पास दोनों पालियों में अभिभावकों की भीड़ लगी रही. कुछ केंद्रों पर उपस्कर की कमी के कारण छात्रों को बैठाने में परेशानियों का सामना करना पड़ा. विषय को लेकर शिक्षा विभाग की कंट्रोल रूम की घंटी ज्यादा बजी. अधिकांश अभिभावक किस दिन कौन विषय की परीक्षा है. इसकों लेकर असमंजस की स्थिति में थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें