17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टंडवा में काम बंद कराने आये इंटक के लोगों को पीटा

टंडवा : ग्रामीणों ने दर्जनों वाहनों को तोड़ा, चार घंटे तक घेरे रखा टंडवा (चतरा) : आम्रपाली कोल परियोजना का काम बंद कराने आये राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) के नेताओं व कार्यकर्ताओं को ग्रामीणों ने बुधवार को खदेड़-खदेड़ कर पीटा. उनके वाहनों को क्षतिग्रस्त किया. उन्हें चार घंटे तक घेरे रखा. मांगों के समर्थन में […]

टंडवा : ग्रामीणों ने दर्जनों वाहनों को तोड़ा, चार घंटे तक घेरे रखा
टंडवा (चतरा) : आम्रपाली कोल परियोजना का काम बंद कराने आये राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) के नेताओं व कार्यकर्ताओं को ग्रामीणों ने बुधवार को खदेड़-खदेड़ कर पीटा. उनके वाहनों को क्षतिग्रस्त किया. उन्हें चार घंटे तक घेरे रखा. मांगों के समर्थन में इंटक के बैनर तले असंगठित मजदूर संगठन के सैक ड़ों युवक छोटे-बड़े वाहनों से काम बंद कराने पहुंचे थ़े
उनकी एसडीपीओ अखिलेश वी वरियर, पुलिस निरीक्षक राम अवध सिंह व थाना प्रभारी शैलेश गुप्ता के नेतृत्व में रेडी कंपनी के साइट कार्यालय में वार्ता हुई़ परियोजना प्रबंधक द्वारा 24 मार्च को वार्ता का समय दिया गया़ पर इंटक समर्थक 24 तक परियोजना का कार्य बंद कराने पर अड़ गय़े इसी बीच इंटक के कुछ समर्थक कुमडांग स्थित कांटा घर नंबर-2 व नवीन सिंह के होटल में तोड़फोड़ करने लग़े यह देख ग्रामीण उग्र हो गये और इंटक के लोगों को खदेड़-खदेड़ कर पीटा़ उनके वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया़ लगभग चार दर्जन दो पहिया व आधा दर्जन चार पहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गये. पुलिस ने जवानों को तैनात कर मामला शांत कराया़
बंद समर्थकों को घेरे रखा : इंटक के लोगों को ग्रामीणों ने चार घंटे तक घेरे रखा़ जब बंद समर्थकों ने स्थानीय युवक की पिटाई की, तो ग्रामीणों ने उनकी भी पिटाई कर दी़ बाद में उन्हें पुलिस संरक्षण में बाहर निकाला गया़ ग्रामीणों के भय से ये लोग अपने वाहन छोड़ कर भाग खड़े हुए़ इसके बाद ग्रामीणों ने अपना गुस्सा उनके वाहनों पर उतारा़
वाहन से शराब जब्त : ग्रामीणों ने बंद समर्थकों की एक बोलेरो (जेएच 01 एटी 2686) को जब्त कर पुलिस को सौंप दिया़ उक्त वाहन से 100 लीटर महुआ शराब की बोतल बरामद हुई. ग्रामीणों ने बताया कि बंद कराने आये लोग टंडवा के अलावा दूसरे प्रखंड के लोगों को नौकरी दिलाने का लालच देकर लाया गया था़ उन्हें शराब भी पिलायी गयी थी़
क्या हैं मांगें : 15 दिन पहले इंटक के ददई दुबे व छविनाथ सिंह टंडवा आये थ़े सभा में 14 सूत्री मांगों को लेकर सीसीएल को 15 दिन का अल्टीमेटम दिया गया था़ मांगों में कोल ट्रांसपोर्टिग पथ का पक्कीकरण करने, दुर्घटना के शिकार परिजनों को नौकरी देने, महिला कॉलेज बनाने, बेरोजगारों को नियोजित करने, फसलों की क्षतिपूर्ति देने, किसानों के पुनर्वास की मांग शामिल हैं़ मजदूर यूनियन के अध्यक्ष जय सिंह, उपेंद्र सिंह, जीत नारायण उरांव, जितेंद्र सिंह, संजय एक्का, तुलसी राणा समेत अन्य मौके पर मौजूद थ़े

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें