11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरदार पंडा गद्दी की दावेदारी को लेकर दाखिल अपील का चल रहा है ट्रायल

– अगली सुनवाई 8 अप्रैल 2015 को निर्धारितविधि संवाददाता, देवघरबाबा बैद्यनाथ मंदिर में सरदार पंडा की गद्दी की दावेदारी को लेकर दाखिल एक अन्य वाद टाइटिल सूट संख्या 64/1970 अजीतानंद ओझा बनाम ज्ञानानंद ओझा व अन्य को लेकर दाखिल अपील का ट्रायल चल रहा है. यह मामला प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश में विचाराधीन है […]

– अगली सुनवाई 8 अप्रैल 2015 को निर्धारितविधि संवाददाता, देवघरबाबा बैद्यनाथ मंदिर में सरदार पंडा की गद्दी की दावेदारी को लेकर दाखिल एक अन्य वाद टाइटिल सूट संख्या 64/1970 अजीतानंद ओझा बनाम ज्ञानानंद ओझा व अन्य को लेकर दाखिल अपील का ट्रायल चल रहा है. यह मामला प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश में विचाराधीन है जिसमें लोअर कोर्ट के फैसले के विरुद्ध अपील की गयी है. इस सूट में अवर न्यायाधीश प्रथम की अदालत द्वारा वर्ष 2013 में पहले ही जजमेंट दिया गया था और वादी के दावे को खारिज कर दिया गया था. वादी के पक्ष में फैसला नहीं आने के चलते लोअर कोर्ट के फैसले को चुनौती दी गयी है. उक्त फैसले के विरुद्ध दो टाइटिल अपील (टीए) दाखिल है. टाइटिल अपील संख्या 27/13 अजीतानंद ओझा बनाम स्टेट ऑफ झारखंड व अन्य में सुनवाई की तिथि 8 अप्रैल 2015 को निर्धारित है. इस फैसले के विरुद्ध कुछ अन्य पक्षकारों की ओर से टाइटिल अपील संख्या 28/13 दाखिल है. इसमें अपील करने वाले शारदानंद ओझा बनाम अजीतानंद ओझा व अन्य हैं. इसमें पक्षकारों को नोटिस भेजने का आदेश दिया गया है. दोंनों अपील की फिलहाल प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंकज श्रीवास्तव की अदालत में विचाराधीन है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें