तस्वीर: 06 टुटे घर के सामने ग्रामीण, 07 जानकारी देते डीएफओ व अन्यप्रतिनिधि, बोआरीजोरप्रखंड क्षेत्र में हाथी का उत्पात जारी है. इस कारण क्षेत्र के लोगों में दहशत है. ग्रामीण खौफ के मारे रात जाग कर गुजारने को विवश है. झुंड से बिछड़े हाथी ने पिछले तीन दिन में अब तक कुल 15 घरों को क्षतिग्रस्त कर चुका है. सोमवार की देर रात भी हाथी ने बाडोर गांव में प्रवेश कर दो घरों क ो तोड़ दिया. फिलहाल हाथी पियाराम व बाडोर गांव के आस-पास ही है. वन विभाग हाथी पर काबू पाने में विफल साबित हो रहा है. वहीं हाथी के उत्पात से लोगों को काफी नुकसान पहुंचा है. अब तक पीडि़तों को वन विभाग द्वारा मुआवजा भी नहीं दिया गया है.——————झंुड से बिछड़े हाथी को भगाने के लिए वन विभाग की स्पेशल टीम का गठन किया गया है. वन पाल एम रहमान के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम हाथी को खदेड़ कर घने जंगल की ओर भगाने का कार्य करेगी. राम भगत, डीएफओ
ओके::बोआरीजोर वन क्षेत्र में हाथी का तांडव जारी, लोगों में दहशत
तस्वीर: 06 टुटे घर के सामने ग्रामीण, 07 जानकारी देते डीएफओ व अन्यप्रतिनिधि, बोआरीजोरप्रखंड क्षेत्र में हाथी का उत्पात जारी है. इस कारण क्षेत्र के लोगों में दहशत है. ग्रामीण खौफ के मारे रात जाग कर गुजारने को विवश है. झुंड से बिछड़े हाथी ने पिछले तीन दिन में अब तक कुल 15 घरों को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement