19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हक के लिए एकजुट हों महिलाएं

खूंटी : प्रदान संपोषित खूंटी महिला संघ का प्रथम वार्षिक अधिवेशन मंगलवार को दुल्ली ग्राम में संपन्न हुआ.मौके पर मुख्य अतिथि डीसी प्रसाद कृष्ण बाघमारे ने कहा कि अधिकार को पाने के लिए महिलाएं एकजुट रहे. महिलाओं के विकास के लिए जिला में कई योजनाएं चलायी जा रही हैं. उन्होंने महिला समूहों को जिला प्रशासन […]

खूंटी : प्रदान संपोषित खूंटी महिला संघ का प्रथम वार्षिक अधिवेशन मंगलवार को दुल्ली ग्राम में संपन्न हुआ.मौके पर मुख्य अतिथि डीसी प्रसाद कृष्ण बाघमारे ने कहा कि अधिकार को पाने के लिए महिलाएं एकजुट रहे. महिलाओं के विकास के लिए जिला में कई योजनाएं चलायी जा रही हैं.
उन्होंने महिला समूहों को जिला प्रशासन की ओर से हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया. जिप अध्यक्ष मायालिना तोपनो ने कहा कि प्रदान संपोषित खूंटी महिला संघ जिले की महिला समूहों को स्वावलंबी बनाने की दिशा में अच्छा काम कर रहा है. कार्यक्रम में तरन्नुम इकराम ने खूंटी महिला संघ की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी एडमंड मिंज, प्रमुख बेरनादेत टूटी, पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता चंद्रशेखर, बीडीओ विनय मनीष लकड़ा,रजनीकांत पांडेय, विजय कुमार, विशाल भेंगरा, इकबाल अंसारी, शिल्पी रॉय, अभिषेक, अनन्या घोष, अनुजाधर, शंकर रैया, रमेश, अभिषेक आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें