तीन बाइकों से आये थे छह अपराधी, एक गिरफ्तार
गढ़पुरा : सोमवार की देर रात थाना क्षेत्र के गढ़पुरा बाजार स्थित राकेश मेडिकल हॉल के संचालक को जान से मारने की नीयत से आये बेखौफ अपराधियों के द्बारा की गयी गोलीबारी में पूर्व से तैनात दो चौकीदारों में से एक को गोली मार घायल कर दिया गया. जानकारी के अनुसार, सोमवार की रात आठ बजे के करीब तीन मोटरसाइकिल पर सवार छह की संख्या में अपराधी आये.
नकाबपोश अपराधियों ने धावा बोल कर गाली-गलौज करते हुए दुकान में प्रवेश करने लगे, जिसका चौकीदार विपिन पासवान ने विरोध किया. हाथापाई होने के बाद अपराधियों ने गोली चला दी, जिससे चौकीदार को कंधे में गोली लग गयी. गोली की आवाज सुन कर बाजार में अफरातफरी मच गयी. इसके बाद अपराधी भाग गये.
बाइक से भाग रहे अपराधियों में से एक को लोगों ने खदेड़ कर पकड़ लिया. घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष ने जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया व घायल चौकीदार को इलाज के लिए बेगूसराय भेज दिया.
गोलीबारी की सूचना पाकर सोमवार की रात में ही एसपी मनोज कुमार, डीएसपी बखरी विरेंद्र कुमार, डीएसपी मंझौल हरिशंकर प्रसाद, पुलिस इंस्पेक्टर श्रीकांत सिंह ने घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया एवं दुकान के मालिक राकेश चंद्र झा व अन्य लोगों से घटना की जानकारी ली. मौके पर थानाध्यक्ष उदय कुमार सिंह, नावकोठी के थानाध्यक्ष शैलेश कुमार, छौड़ाही के ओपी अध्यक्ष राज रतन के अलावा अन्य थानों के जवान मौजूद थे. डॉक्टरों के अनुसार, घायल चौकीदार खतरे से बाहर है.