25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निशान यात्रा निकाली गयी, श्याम महोत्सव का आयोजन किया गया

सिमडेगा : स्थानीय आनंद भवन में श्याम मित्र मंडल के तत्वावधान में श्याम महोत्सव का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विशाल निशान यात्रा निकाली गयी. निशान यात्रा की शुरुआत रामजानकी मंदिर परिसर से पूजा अर्चना के बाद लगभग दस बजे से की गयी. निशान यात्राा में लगभग पांच सौ महिला-पुरुषों ने भाग लिया. निशान […]

सिमडेगा : स्थानीय आनंद भवन में श्याम मित्र मंडल के तत्वावधान में श्याम महोत्सव का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विशाल निशान यात्रा निकाली गयी. निशान यात्रा की शुरुआत रामजानकी मंदिर परिसर से पूजा अर्चना के बाद लगभग दस बजे से की गयी.
निशान यात्राा में लगभग पांच सौ महिला-पुरुषों ने भाग लिया. निशान यात्राा में शामिल श्रद्धालु अपने हाथों में निशान लिए हुए थे तथा खाटु वाले श्याम प्रभु की जयकार लगा रहे थे.निशान यात्राा के दौरान वाहन पर श्याम प्रभु का आकर्षक झांकी सजायी गयी थी.
निशान यात्रा में शामिल लोग रामजानकी मंदिर से निकल कर मुख्य पथ, महावीर चौक, झूलन सिंह चौक होते हुए नगर भवन तक गये. यहां से पुन: वापस मुख्य पथ होते हुए नीचे बाजार तक गये. इसके आनंद भवन पहुंचे. जहां निशान को सजाया गया. साथ ही पंडित वासुदेव गौतम द्वारा धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराया गया.
यजमान की भूमिका पवन मित्तल ने निभायी. निशान यात्राा के नेतृत्व ओम प्रकाश अग्रवाल, पवन जैन, राजेश शर्मा, श्यामलाल शर्मा, कैलाश अग्रवाल, पंडित वासुदेव गौतम, वेदप्रकाश नागवान, शरत बामलिया, रजनीश चांदीवाला, अंकित पिथरिया, मिक्की बंसल, विकास मातनहेलिया, रवि अग्रवाल, अमित अग्रवाल, नरेशा शर्मा आदि कर रहे थे.
आनंद भवन में संध्या साढ़े सात बजे से भजन संध्या एवं रात्रि जागरण का भी आयोजन किया गया. जिसमें अलवर राजस्थान के प्रशांत राजा, कोलकाता के अरविंद सहल, कोलकाता के गंगा यादव एंड ग्रुप, कोलकाता के सुमन दा एंड ग्रुप के कलाकार भाग लिया. कार्यक्रम के दौरान सवामनी प्रसाद , भव्य श्रंगार एवं छप्पन भोग का भी आयोजन किया गया.कार्यक्रम के लिए खाटुवाले श्याम भव्य दरबार निर्माण किया गया था तथा उसे आकर्षक ढंग से सजाया गया था. कार्यक्रम में छप्पन भोग व भव्य श्रृंगार आकर्षण का केंद्र बना रहा. रात्रि जागरण में कलाकारों ने समां बांधा . गंगा यादव एंड ग्रुप द्वारा नृत्य नाटिका का मंचन किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें