25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधुनिक पावर होगा अडाणी का!

जमशेदपुर: गम्हरिया में संचालित होने वाले आधुनिक पावर लिमिटेड कंपनी को जल्द ही अडाणी ग्रुप अधिग्रहित कर सकता है. देश के बड़े कारोबारी समूह में से एक अडाणी ग्रुप के टेकओवर को लेकर लगभग प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. जानकार सूत्रों ने बताया है कि एक अप्रैल से आधुनिक ग्रुप अडाणी ग्रुप का हो […]

जमशेदपुर: गम्हरिया में संचालित होने वाले आधुनिक पावर लिमिटेड कंपनी को जल्द ही अडाणी ग्रुप अधिग्रहित कर सकता है. देश के बड़े कारोबारी समूह में से एक अडाणी ग्रुप के टेकओवर को लेकर लगभग प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है.
जानकार सूत्रों ने बताया है कि एक अप्रैल से आधुनिक ग्रुप अडाणी ग्रुप का हो जायेगा. इसे लेकर दस्तावेजी तौर पर सारी प्रक्रिया पूर्ण कर ली गयी है. कुछेक मसलों को सिर्फ साफ किया जाना है. जैसी हालत में कंपनी वर्तमान में है, उसकी देनदारियां और उसके कर्मचारी से लेकर सारा कुछ उसी ग्रुप का हो जायेगा. इसको लेकर अडाणी ग्रुप या आधुनिक ग्रुप की ओर से कुछ भी अधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है.
गौरतलब है कि आधुनिक पावर यहां 540 मेगावाट पावर प्लांट का संचालन कर रही है. इस कंपनी में वर्तमान में आधुनिक मेटालिक्स, आइडीएफसी और एसबीआइ मैक्यूरी इंफ्रास्ट्रर फंड के शेयर हैं. अडानी ग्रुप सभी शेयरों को खरीदने की तैयारी में है. यह डील 3500-4000 करोड़ रुपये के बीच की हो सकती है. मीडिया में आयी रिपोर्टो के आधार पर जब एक्सजेंच की ओर से आधुनिक से स्पष्टीकरण मांगा गया तो आधुनिक मेटालिक्स ने इसके जवाब में केवल इतना कहा कि न्यूज रिपोर्ट में आयी ऐसी किसी भी घटना का उसे कोई संज्ञान नहीं है. आधुनिक मेटालिक्स का आधुनिक पावर में 50 फीसदी शेयर है.
आधुनिक मेटालिक्स का एजीएम टाला गया: आधुनिक ग्रुप की कंपनी आधुनिक मेटालिक्स लिमिटेड का 13वें वार्षिक आमसभा को टाल दिया गया है. 31 मार्च को यह एजीएम होने वाला था, लेकिन अचानक से एक्सचेंज को जानकारी दी गयी है कि यह आयोजन अब 15 अप्रैल को होगा. इसकी वजह यह बतायी गयी है कि मीटिंग की नोटिस की सूचना भेजे जाने में हुई देरी के कारण ऐसा किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें