20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृकां व भाजपा समर्थकों में झड़प

धेमुआ ग्राम पंचायत क्षेत्र के वन विभाग डिपो में नियोजन पर संघर्ष दुर्गापुर : न्यूटाउनशीप थाना के धेमुआ ग्राम पंचायत के शंकरपुर मोड़ स्थित वन विभाग डिपू में ठेका श्रमिक नियोग को लेकर मंगलवार को तृणमूल और भाजपा समर्थकों में नोकझोक हुई. जानकारी पा कर पहुंची पुलिस के हस्तक्षेप से दोनों पक्षों को अलग किया […]

धेमुआ ग्राम पंचायत क्षेत्र के वन विभाग डिपो में नियोजन पर संघर्ष
दुर्गापुर : न्यूटाउनशीप थाना के धेमुआ ग्राम पंचायत के शंकरपुर मोड़ स्थित वन विभाग डिपू में ठेका श्रमिक नियोग को लेकर मंगलवार को तृणमूल और भाजपा समर्थकों में नोकझोक हुई. जानकारी पा कर पहुंची पुलिस के हस्तक्षेप से दोनों पक्षों को अलग किया गया. भाजपा नेता सिधान पाल ने बताया कि वन विभाग डिपू में ठेकेदार के माध्यम से ठेका श्रमिकों को काम दिया जा रहा है, लेकिन ठेकेदार तृणमूल कांग्रेस के दबाव में तृणमूल समर्थकों को ही काम दे रहे हैं.
पंद्रह लोगों को काम दिया गया, जिसमें एक भी भाजपा समर्थक नहीं है. इस संबंध में मंगलवार को ठेकेदार के सामने भाजपा समर्थकों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा था, उसी दौरान काफी संख्या में तृणमूल समर्थकों लाठी, रॉड आदि लेकर पहुंच गये. जबकि उनलोगों का आंदोलन किसी राजनीतिक दल के विरुद्ध नहीं था. बल्कि वे लोग इलाके के बेरोजगार युवकों के लिए रोजगार मांगने गये थे. वहीं तृणमूल नेता सधीन घोष ने बताया कि वन विभाग डिपू में किसी प्रकार से कोई राजनीतिक रंग नहीं था.भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा इसे राजनीति कारंग देने का प्रयास किया जा रहा था.
यहां जो 15 लोगों को काम दिया गया है, वे लोग विभिन्न राजनीतिक दल से जुड़े हैं और सभी की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है. भाजपा का क्षेत्र में कोई जनादेश नहीं है, फिर लगातार क्षेत्र को अशांत करने का प्रयास किया जाता है. भाजपा केवल अपने राजनीतिक लाभ लेने के लिए गलत अफ्वाह फैला रहे हैं. घटना को लेकर इलाके में तनाव का माहौल है. पुलिस का कहना है कि स्थिति सामान्य है. घटना को लेकर किसी भी पक्ष की ओर से कोई शिकायत नहीं की गयी है, बावजूद इसके पुलिस इलाके में गश्त लगा र ही है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें