13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोन का किस्त नहीं देने पर बैंक ने नोटिस भेजा था, लोन लेकर फरार व्यक्ति गिरफ्तार

कोलकाता: नकली कागजात दिखाकर व्यापार बढ़ाने के नाम पर बैंक से 75 लाख रुपये लोन लेकर फरार हुए एक व्यक्ति को लालबाजार के बैंक धोखाधड़ी विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम परितोष सेन (51) है. वह बेहला के बरिशा के भूवन मोहन राय रोड का रहने वाला है. उसकी गिरफ्तारी […]

कोलकाता: नकली कागजात दिखाकर व्यापार बढ़ाने के नाम पर बैंक से 75 लाख रुपये लोन लेकर फरार हुए एक व्यक्ति को लालबाजार के बैंक धोखाधड़ी विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम परितोष सेन (51) है. वह बेहला के बरिशा के भूवन मोहन राय रोड का रहने वाला है.

उसकी गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने उसके नकली कागजात के जरिये बैंक से लोन निकलवा देने के आरोप में रंजन दास (36) नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. दोनों को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर अदालत ने 31 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दे दिया. उसके पास से पुलिस ने कई फर्जी दलील व कुछ स्टांप भी बरामद किये है.

लालबाजार में विशेष अतिरिक्त व संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष ने बताया कि बरिशा में अपने घर में पावर प्रोटेक्ट नामक एक कंपनी खोल कर व्यापार बढ़ाने के नाम पर परितोष इजरा स्ट्रीट के एक बैंक से 75 लाख रुपये लोन ले लिया. काफी समय गुजर जाने पर लोन की रकम का भुगतान नहीं करने पर उसे बैंक की तरफ से चेतावनी पत्र भेजा गया. कई पत्र भेजने के बावजूद परितोष की तरफ से भी कोई जवाब नहीं मिला.

इसके बाद जमीन के कागजात की जांच की गयी, जिसमें जमीन की दलील नकली होने का खुलासा हुआ. इस खुलासे के बाद बैंक की तरफ से हेयर स्ट्रीट थाने में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी. लालबाजार के बैंक धोखाधड़ी विभाग की टीम ने मामले की जांच शुरू की. इधर लोन लेने के बाद से आरोपी फरार था. गुप्त जानकारी के आधार पर उसे बेहला से बेहला से गिरफ्तार किया गया. उससे पूछताछ में उसे लोन दिलवाने वाले रंजन दास नामक एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें