Advertisement
उग्रवादियों ने कर्मियों को पीटा, गश्ती वाहन फूंका
रामगढ़ : लेवी के लिए चैनपुर साइडिंग में धावा चैनपुर/घाटोटांड़ (रामगढ़) : वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र अंतर्गत टिस्को की चैनपुर साइडिंग में सोमवार की रात एक बजे उग्रवादी संगठन टीएसपीसी ने धावा बोल कर कर्मचारियों को पीटा. कंपनी के पेट्रोलिंग वाहन में आग लगा दी. फायरिंग की. पोस्टर चिपकाया. पुलिस ने घटनास्थल से खोखा व […]
रामगढ़ : लेवी के लिए चैनपुर साइडिंग में धावा
चैनपुर/घाटोटांड़ (रामगढ़) : वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र अंतर्गत टिस्को की चैनपुर साइडिंग में सोमवार की रात एक बजे उग्रवादी संगठन टीएसपीसी ने धावा बोल कर कर्मचारियों को पीटा. कंपनी के पेट्रोलिंग वाहन में आग लगा दी. फायरिंग की. पोस्टर चिपकाया. पुलिस ने घटनास्थल से खोखा व पोस्टर बरामद किया है. मंगलवार को रामगढ़ एसपी तमिल वाणन चैनपुर साइडिंग पहुंचे.
पत्रकारों से कहा कि उग्रवादियों ने लेवी के लिए घटना को अंजाम दिया है. उन्हें पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. एसपी ने सुरक्षा को लेकर कंपनी के अधिकारियों के साथ साइडिंग में बैठक की.
फायरिंग की, चालक को पीटा : प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि 40-50 उग्रवादी साइडिंग के सी 3 साइड की ओर से आये. केबिन का शीशा तोड़ कर घुसे. तीन कर्मचारियों गलु प्रजापति, शंकर साव व बैजनाथ महतो के साथ मारपीट की. इसके बाद उग्रवादी दो गुट में बंट गये. एक गुट केबिन के पास रहा. दूसरा गुट डोजर सेक्शन के पास गया. डोजर ऑपरेटर मदन प्रसाद को हथियार के बल पर कब्जे में ले लिया. उग्रवादियों ने दो -तीन राउंड फायरिंग भी की.
फायरिंग की आवाज सुन कर एसआइएस का पेट्रोलिंग वाहन (जोएच 01 एएन/ 7283) डोजर सेक्शन के पास पहुंचा. उग्रवादियों ने पेट्रोलिंग वाहन को कब्जे में किया. सिक्युरिटी इंचार्ज उमाकांत सिंह, एसआइएस के सुपरवाइजर रवींद्र पंडित व चालक रामचंद्र राम को बाहर निकाला. चालक की पिटाई की और पेट्रोलिंग वाहन में पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी. घटना के बाद घाटो ओपी पुलिस पहुंची और मामले की जानकारी ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement