14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जारी रहेगा अभियान, स्टाइलिश नंबर प्लेट लगाया, तो होगी परेशानी

रांची : वाहनों में स्टाइलिश नंबर प्लेट के खिलाफ अभियान जारी रहेगा. आड़ा-तिरछा नंबर लिख कर अपराधी उसका लाभ उठाते हैं. ट्रैफिक एसपी ने भारत सरकार की ओर से जारी नियम को आम लोगों के लिए जारी किया है. जिसके तहत दो पहिया वाहनों में स्नेप लॉक सिस्टम वाला नंबर प्लेट (जो दोबारा प्रयोग में […]

रांची : वाहनों में स्टाइलिश नंबर प्लेट के खिलाफ अभियान जारी रहेगा. आड़ा-तिरछा नंबर लिख कर अपराधी उसका लाभ उठाते हैं. ट्रैफिक एसपी ने भारत सरकार की ओर से जारी नियम को आम लोगों के लिए जारी किया है. जिसके तहत दो पहिया वाहनों में स्नेप लॉक सिस्टम वाला नंबर प्लेट (जो दोबारा प्रयोग में नहीं आये) अथवा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त निर्माता व डीलर की ओर से जारी किये नंबर प्लेट ही लगाया जा सकता है. इसके अलावा किसी प्रकार का नंबर प्लेट मान्य नहीं होगा.
क्या होना चाहिए नंबर प्लेट का साइज
दो पहिया अथवा तिपहिया वाहनों के पीछे के नंबर प्लेट का साइज 200 गुणा100 मिली मीटर होना चाहिए, जबकि आगे के नंबर प्लेट का साइज 285 गुणा 45 मिली मीटर का होना चाहिए. चार पहिया वाहनों के लिए नंबर प्लेट का साइज 340 गुणा 200 मिली मीटर का होगा, जबकि बड़े व्यावसायिक वाहनों, भारी वाहन, ट्रेलर में 500 गुणा 120 मिली का नंबर प्लेट लगा होना चाहिए. इन नियमों का पालन नहीं करने पर उन वाहनों पर जुर्माना किया जायेगा.
कैसे लिखा होना चाहिए रजिस्ट्रेशन नंबर
बाइक व तिपहिया वाहनों के आगे नंबर प्लेट में लिखे अंकों की ऊंचाई 35 मिली मीटर व मोटाई सात मिली मीटर होना चाहिए,जबकि अंकों के बीच की दूरी पांच मिली मीटर की होनी चाहिए. पीछे के नंबर प्लेट की मोटाई 40 मिली मीटर व ऊंचाई 35 मिली मीटर का होगा, जबकि उन अंकों के बीच की दूरी पांच मिली मीटर की होनी चाहिए. अन्य बड़े वाहनों के पिछले व अगले नंबर प्लेट के अंकों की ऊंचाई 65 व मोटाई 10 मिली मीटर तथा अंकों के बीच का अंतर 10 मिली मीटर होना चाहिए.
अपराध व प्रत्येक दिन दो पहिया वाहनों की हो रही चोरी को रोकने के लिए इस प्रकार की कार्रवाई की जा रही है. इससे लोगों को परेशानी हो सकती है, लेकिन लोगों को इसमें सहयोग करना चाहिए. भविष्य में सीसीटीवी भी शहर में लगाया जायेगा, जिससे सही नंबर प्लेट कैमरे की नजर में आसानी से कैद हो जायेंगे.
एस कार्तिक, ट्रैफिक एसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें