फोटो :: विवि का लोगो- बजट को कुलपति की मंजूरी नहीं मिलने होने से फंसा मामला- एफए व एफओ ने भुगतान से किया इनकार- इस माह कोर्स नहीं शुरू होने पर लैप्स होने का खतरासंवाददाता, मुजफ्फरपुरविवि एकेडमिक स्टाफ कॉलेज के तत्वावधान में 20 से 30 मार्च के बीच शुरू होने वाले एक ओरियेंटेशन पांच रिफ्रेशर कोर्स पर संशय कायम हो गया है. मामला फंड को लेकर फंस गया है. वित्त अधिकारी व वित्त परामर्शी ने बिना कुलपति की मंजूरी के बजट पास करने से इनकार कर दिया है. अब यदि ये कोर्स इस माह में शुरू नहीं होते हैं, तो यूजीसी इन सभी को लैप्स घोषित कर देगी. प्रतिकुलपति डॉ प्रभा किरण को वित्तीय अधिकार प्राप्त नहीं होने के कारण अब विवि अधिकारी बजट से संबंधित संचिका कुलपति के पास ले जाने पर विचार कर रहे हैं.यूजीसी ने अन्य कोर्स के साथ-साथ लाइब्रेरी साइंस, भूगोल, वाणिज्य, इतिहास व अंग्रेजी में विभाग में रिफ्रेशर कोर्स व एक ओरियेंटेशन कोर्स को भी मंजूरी दी. खुद कुलपति डॉ पंडित पलांडे ने भी इन सभी कोर्स के संचालन की अनुमति दे चुके हैं, लेकिन कोर्स शुरू करने के लिए बाहर से रिसोर्स पर्सन बुलाया जाता है, जिन्हें भोजन व यात्रा भत्ता के साथ-साथ दैनिक भुगतान भी किया जाता है. बजट पास नहीं होने के कारण राशि का भुगतान संभव नहीं है. हालांकि एकेडमिक स्टाफ कॉलेज के निदेशक डॉ विजयेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि बजट को कुलपति की मंजूरी मिल जायेगी. उम्मीद है कोर्स में देरी होगी, पर उसे इसी माह शुरू कर लैप्स होने से बचा लिया जायेगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
ओरियेंटेशन व पांच रिफ्रेशर कोर्स पर संशय
फोटो :: विवि का लोगो- बजट को कुलपति की मंजूरी नहीं मिलने होने से फंसा मामला- एफए व एफओ ने भुगतान से किया इनकार- इस माह कोर्स नहीं शुरू होने पर लैप्स होने का खतरासंवाददाता, मुजफ्फरपुरविवि एकेडमिक स्टाफ कॉलेज के तत्वावधान में 20 से 30 मार्च के बीच शुरू होने वाले एक ओरियेंटेशन पांच रिफ्रेशर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement