आरोपित को पुलिस ने दबोचाअवैध संबंध में दिया घटना को अंजामफोटो फारवाडेडफोटो आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया बिरौल . थाना क्षेत्र के महथौर गांव में बीती रात चौरंगी सदा 40 वर्षीय नथुनी सदा की कुल्हारड़ी व खंती से पीट -पीट कर हत्या कर दी गयी. घटना की वजह अवैध प्रेम संबंध बताया जाता है. इस मामले की सूचना पाते ही बिरौल थाना ने आरोपित योगी सदा व डोमनी देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसारथाना क्षेत्र के पोखराम पंचायत के महथौर गांव के नथुनी सदा अपने दोस्त योगी सदा (काल्पनिक) की पत्नी से अवैध संबंध बना रखा था. उसका दोस्त तामिलनाडु में मजदूरी करता था. अक्तूबर में वह जब अपने गांव आया तब उसको अवैध संबंध के बारे में जानकारी मिली. उसने बीते रात सोमवार को अपने पत्नी व दोस्त को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया. वह उसके उपर खंती व कुल्हाड़ी से प्रहार कर उसको मौत के घाट उतार दिया. इस मामले को लेकर मृतक के भाई विनोद सदा के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. उसने फर्द बयान में आरोप लगाया गया कि 2 बजे रात में घर से बुलाकर आरोपित ले गया और घर से कुछ ही दूरी पर अवस्थित खेत में तेज हथियार से हत्या कर दी. इधर थानाध्यक्ष मदन प्रसाद सिंह, अनि अजय कुमार झा व अनि युगल किशेार सिंह दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर लाश को पोस्टमार्टम के लिये डीएमसीएच भेज दिया.
कुल्हाड़ी व खंती से पीटपीट कर अधेड़ की हत्या
आरोपित को पुलिस ने दबोचाअवैध संबंध में दिया घटना को अंजामफोटो फारवाडेडफोटो आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया बिरौल . थाना क्षेत्र के महथौर गांव में बीती रात चौरंगी सदा 40 वर्षीय नथुनी सदा की कुल्हारड़ी व खंती से पीट -पीट कर हत्या कर दी गयी. घटना की वजह अवैध प्रेम संबंध बताया जाता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement