17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंटर देखने घर से निकला मैट्रिक का छात्र लापता

-सजौर थाना क्षेत्र के रामपुरडीह हाइस्कूल का छात्र है रितेश कुमार-सीएमएस हाइ स्कूल भागलपुर है परीक्षा केंद्र-दो बार अपने पिता को कर चुका है फोन, हैलो बोल काट देता है कॉलफोटो : मनोजकैप्सन : परीक्षा केंद्र पहुंचे परिजन व लापता रितेश कुमार की फाइल फोटो वरीय संवाददाता, भागलपुरपरीक्षा केंद्र देखने दो दिन पूर्व 15 मार्च […]

-सजौर थाना क्षेत्र के रामपुरडीह हाइस्कूल का छात्र है रितेश कुमार-सीएमएस हाइ स्कूल भागलपुर है परीक्षा केंद्र-दो बार अपने पिता को कर चुका है फोन, हैलो बोल काट देता है कॉलफोटो : मनोजकैप्सन : परीक्षा केंद्र पहुंचे परिजन व लापता रितेश कुमार की फाइल फोटो वरीय संवाददाता, भागलपुरपरीक्षा केंद्र देखने दो दिन पूर्व 15 मार्च को घर से निकला सजौर थाना क्षेत्र के रामपुरडीह हाइस्कूल के मैट्रिक का छात्र रितेश कुमार लापता हो गया है. रितेश दासपुर गांव (सजौर) का रहनेवाला है. रामपुरडीह हाइस्कूल का परीक्षा केंद्र सीएमएस हाइस्कूल में बनाया गया है. अब तक वह अपने पिता को दो बार कॉल कर चुका है और हर बार हैलो बोल कर कॉल काट देता है.मंगलवार को जिले में शुरू हुई मैट्रिक परीक्षा की पहली पाली में रितेश के पिता उमा कांत दास सीएमएस हाइस्कूल परीक्षा केंद्र पर पहुंचे थे. उनके साथ कई अन्य परिजन भी थे. श्री दास ने परीक्षा केंद्र में तैनात पुलिसकर्मियों को रितेश के एडमिट कार्ड की प्रतिलिपि दी और आग्रह किया कि यह पता लगा दें कि छात्र परीक्षा हॉल में पहुंचा है या नहीं. परीक्षा शुरू होने के बाद पुलिसकर्मी ने श्री साह को जानकारी दी कि अभी भी रितेश की सीट खाली ही है. इसके बाद निराश श्री साह लौट गये. श्री साह ने बताया कि रितेश 15 मार्च को घर से यह कह कर निकला था कि वह परीक्षा केंद्र देखने जा रहा है, ताकि परीक्षा के दौरान उसे केंद्र पर पहुंचने में कोई दिक्कत नहीं हो. इसके बाद वह लौटा ही नहीं है. उसके पास 9709527842 नंबर का मोबाइल है. इस नंबर से उसने अपने पिता को 15 व 16 मार्च की रात दो बार कॉल किया, लेकिन हैलो के सिवा कुछ भी बात नहीं की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें