Advertisement
गिरि वनवासियों ने जानी बाबा की महिमा
देवघर: गिरि वनवासी कल्याण परिषद देवघर के तत्वावधान में दो दिनों से आयोजित कार्यक्रम सोमवार को धर्मसभा के आयोजन के साथ संपन्न हो गया. इसमें संताल परगना के सभी छह जिलों से लगभग 1500 गिरि वनवासी शामिल हुए. सभी लोगों ने सुबह में बाबा की पूजा-अर्चना कर मंगलकामना की. परिषद के बैनर तले सुबह पांच […]
देवघर: गिरि वनवासी कल्याण परिषद देवघर के तत्वावधान में दो दिनों से आयोजित कार्यक्रम सोमवार को धर्मसभा के आयोजन के साथ संपन्न हो गया. इसमें संताल परगना के सभी छह जिलों से लगभग 1500 गिरि वनवासी शामिल हुए. सभी लोगों ने सुबह में बाबा की पूजा-अर्चना कर मंगलकामना की. परिषद के बैनर तले सुबह पांच बजे ही भक्त मंदिर परिसर पहुंचने लगे. उन्हें बारी-बारी से मंदिर गर्भ-गृह में प्रवेश कराया गया. यह सुबह लगभग आठ बजे तक चला.
इसके उपरांत मारवाड़ी कांवर संघ में सुबह साढ़े नौ बजे धर्मसभा का आयोजन किया गया. इसमें जनजाति सुरक्षा मंच सह संयोजक अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के डॉ राज किशोर हांसदा बतौर मुख्य वक्ता तथा क्षेत्रीय नगर योजना प्रमुख सह अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के प्रणय दत्त बतौर मुख्य अतिथि संबोधित किया.
दोनों ने आदिवासियों को सनातन धर्म से अवगत कराया. उन्हें बाबा की महिमा के विषय में जानकारी दी गयी. उन्हें रावण के द्वारा भगवान शिव को लाने की कथा सुनायी गयी. इसे सफल बनाने में प्रदीप बाजला, अशोक सर्राफ, संतोष शर्मा, राम दास टिबड़ेवाल, घनश्याम कुमार, अशोक दायमा, विजय टुडू, हरेंद्र सिन्हा, परमेश्वर झा, बाबू सोना श्रृंगारी, देवेंद्र झा, अमर कुमार राय, राजेश पंसारी, सुनील कुमार मिश्र, शंकर सिंघानिया, विनय महेश्वरी, बुधन हेंब्रम आदि जुटे रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement