मौके पर कृष्ण कांत उपाध्याय, भृगुनाथ महतो, अमित वर्णवाल, महेश तिवारी, रंजीत सिंह व सुबोध बनर्जी आदि थे. इधर,जीडीएस कर्मचारियों की हड़ताल के कारण उप डाक घरों में चिट्ठियों का अंबार लगा हुआ है. उनसे संबंधित अन्य कार्य भी बाधित है.
Advertisement
ग्रामीण डाक सेवकों का धरना-प्रदर्शन
धनबाद: छह सूत्री मांगों को लेकर अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ ने सोमवार को धनबाद प्रधान डाक घर कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया और धरना पर बैठ गये. मांगों को लेकर जीडीएस कर्मचारी 10 मार्च से ही बेमियादी हड़ताल पर हैं. उनके समर्थन में धनबाद प्रमंडल के जीडीएस कर्मचारियों ने भी हड़ताल पर जाने […]
धनबाद: छह सूत्री मांगों को लेकर अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ ने सोमवार को धनबाद प्रधान डाक घर कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया और धरना पर बैठ गये. मांगों को लेकर जीडीएस कर्मचारी 10 मार्च से ही बेमियादी हड़ताल पर हैं. उनके समर्थन में धनबाद प्रमंडल के जीडीएस कर्मचारियों ने भी हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है.
मौके पर संध के सचिव कमलेश्वर सिंह ने कहा कि ग्रामीण डाक सेवकों के साथ भेद-भाव किया जा रहा है. जीडीएस कर्मचारियों को केंद्रीय कर्मचारी का दर्जा नहीं दिया जा रहा है. न उनका पीएफ कटता है और न ही ग्रेच्यूटी, यहां तक की उन्हें मेडिकल सुविधाओं से भी वंचित रखा गया है. अन्य वक्ताओं ने कहा कि जब तक हमारी मांगों पर फैसला नहीं आता हमारी हड़ताल जारी रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement