13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी विवाद: बड़ी बहन ने की छोटी की हत्या

पटना/फुलवारीशरीफ: गोपालपुर थाने के कछुआरा गांव में रविवार की रात छोटी बहन के साथ सो रही बड़ी बहन ने उसे मौत के घाट उतार दिया. उसका दोष सिर्फ इतना था कि परिजनों के साथ वह भी बड़ी बहन को जल्द शादी के लिए कहा करती थी. नफरत में हैवान बनी बड़ी बहन ने चाकू से […]

पटना/फुलवारीशरीफ: गोपालपुर थाने के कछुआरा गांव में रविवार की रात छोटी बहन के साथ सो रही बड़ी बहन ने उसे मौत के घाट उतार दिया. उसका दोष सिर्फ इतना था कि परिजनों के साथ वह भी बड़ी बहन को जल्द शादी के लिए कहा करती थी. नफरत में हैवान बनी बड़ी बहन ने चाकू से उसका गला रेत दिया.

हत्या पलंग पर ही की गयी, जिससे उस पर बिछा बिस्तर पूरी तरह से खून से सन गया. पहले उसने अपने घरवालों और पुलिस को गुमराह किया, लेकिन कड़ाई से पूछताछ में उसने हत्या की बात स्वीकार की. पुलिस ने पहले मामले को ऑनर किलिंग मान कर सोमवार को घरवालों से घंटों पूछताछ की. रात में बड़ी बहन द्वारा हत्या स्वीकार कर लिये जाने के बाद पूरे परिवार को छोड़ दिया गया.

कछुआरा गांव के अखिलेश राय संपतचक के बैरिया पोस्ट ऑफिस में पोस्टमैन हैं. उनकी बेटी अलका कुमारी (18 वर्ष) केंद्रीय विद्यालय, कंकड़बाग में इंटरमीडिएट की छात्र थी. अलका रोज अपनी बड़ी बहन प्रियंका (21 वर्ष) के साथ एक ही कमरे में एक ही पलंग पर साथ सोती थी. लेकिन, दोनों बहनों में संबंध अच्छे नहीं थे. अक्सर लड़ाई होती थी. पुलिस द्वारा किये गये खुलासे के मुताबिक, रविवार की रात भी दोनों में लड़ाई हुई और मारपीट हुई. इसके बाद दोनों सो गयीं. देर रात प्रियंका ने नफरत के कारण घर में रखे चाकू से छोटी बहन का गला रेत दिया. घटना को अंजाम देने के बाद वह सुबह तक बिस्तर पर ही सोयी रही. जब सुबह घरवाले नींद से जगे, तो बिस्तर पर अलका की खून से सनी लाश देखी.
उन्होंने प्रियंका से पूछा, तो वह इनकार कर गयी. घरवालों को लगा कि कोई बाहरी व्यक्ति ने हत्या कर दी है. आनन-फानन में सिटी एसपी, डीएसपी सदर रमाकांत प्रसाद, गोपालपुर के थानेदार आलोक ,गौरीचक के थानेदार रणजीत कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस को भी घरवालों से यही जानकारी मिली. लेकिन, जिस तरह से घर के सभी दरवाजे अंदर से बंद थे. घर में सभी सदस्य मौजूद रहे, कोई सामान चोरी नहीं हुआ था. इससे पुलिस का शक गहरा गया. उसने पूरे परिवार से पूछताछ किया और एफएसएल टीम ने जांच नमूने लिये.
देर शाम पुलिस ने घर के सभी सदस्यों को हिरासत में ले लिया. कड़ाई से पूछताछ की. बाद में प्रियंका ने राज खोला और हत्या की बात स्वीकार की. इसके बाद उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू घर के अंदर रखे बालू से बरामद कर लिया गया.

अलका चाहती थी कि प्रियंका जल्दी कर ले शादी
पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि हत्या आरोपित बड़ी बहन प्रियंका की शादी पक्की हो गयी थी. लेकिन, वह शादी से इनकार कर रही थी. इस बात को लेकर घरवाले भी प्रियंका से नाराज थे और अलका भी. अलका चाहती थी कि प्रियंका जल्दी शादी कर ले. इसी बात को लेकर दोनों में लड़ाई होती थी. प्रियंका का कहना था कि जब वह नौकरी करेगी, तब शादी करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें