प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा के मुताबिक उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया में इलाके में उम्मीदवार के लोकप्रिय होने, इलाके की जरूरतों के प्रति सजग होने सहित अन्य योग्यताओं पर विचार किया गया है.
तृणमूल कांग्रेस के अलावा अन्य सभी प्रमुख पार्टियों द्वारा उम्मीदवारों की सूची जारी किये जाने के बाद आखिर में भाजपा अपनी सूची घोषित कर रही है. भाजपा कोलकाता नगर निगम के चुनाव को अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के सेमीफाइनल के तौर पर देख रही है.