सीवीओ अरविंद प्रसाद ने कहा कि अभी भी महिला और पुरुषों में काफी विषमता है. यह हमारे लिए चुनौती है. इसे दूर करना चाहिए. महिलाओं को लेकर आज भी सोच बदलने की जरूरत है. निदेशक तकनीकी पीके तिवारी ने कहा कि महिलाओं को उनकी दक्षता के अनुसार काम देकर उनकी क्षमता का उपयोग किया जा सकता है.
जीएम आइआर आरएस महापात्र ने कहा कि जहां नारी की पूजा होती है. वहीं देवता का वास होता है. नारी आगे बढ़ेगी तभी समाज भी आगे बढ़ेगा. इस मौके पर अतिथि के रूप में सीएमडी की पत्नी प्रमीला सिंह व डीएफ की पत्नी रिमी घोष भी मौजूद थीं.