सोनाहातू/बुंडू: बुंडू के जाने माने व्यवसायी सुशील प्रसाद (45) की सोमवार को राहे ओपी क्षेत्र के पारमडीह गांव के समीप सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. वे अस्पताल टोली बुंडू के निवासी थे. धुर्वा मोड़, बुंडू में प्रसाद स्टोर्स नामक उनकी एक किताब दुकान है.
बताया जा रहा है कि सोमवार को सुशील प्रसाद स्कूलों में स्कूल ड्रेस आपूर्ति करने के लिए ऑर्डर लेने अपने सहयोगी दिलीप भगत के साथ बाइक (जेएच 01जी-9220) से राहे के दुलमी गांव गये थे. दिलीप भगत के अनुसार, दोनों बाइक से लौटने के क्रम में अपराह्न् करीब तीन बजे राहे ओपी क्षेत्र के पारमडीह गांव के समीप एक ट्रैक्टर (बिना नंबर की) से पास ले रहे थे. इसी क्रम बाइक ट्रैक्टर की चपेट में आ गयी. ट्रैक्टर का पिछला चक्का सुशील प्रसाद के ऊपर से होकर गुजर गया.
घायल सुशील प्रसाद व दिलीप भगत को ग्रामीणों के सहयोग से बुंडू अनुमंडलीय अस्पताल लाया जा रहा था. इसी क्रम में सुशील प्रसाद की मौत हो गयी. उनकी मौत की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी. लोग बुंडू अस्पताल की भी ओर दौड़े. देखते ही देखते अस्पताल के बाहर लोगों की भीड़ लग गयी. सुशील प्रसाद की मां व पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है. वे अपने पीछे पत्नी सहित दो पुत्र आशुतोष (13) व कौशिक (10) छोड़ गये हैं. बड़ा पुत्र आशुतोष विशाखापत्तनम में में रह कर पढ़ता है.