दुमका: कल्याण विभाग द्वारा संचालित पिछड़ी जाति आवासीय बालिका उच्च विद्यालय कुरुवा के शिक्षक वेतन नहीं मिलने से परेशान हैं. 28 फरवरी को कल्याण विभाग झारखंड सरकार के उप-सचिव को आवेदन देकर वेतन नहीं मिलने परिवार के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो जाने की बात बतायी है.
अपने आवेदन में शिक्षकों ने अक्तूबर से फरवरी 2014 एवं नवंबर 2014 से फरवरी 2015 तक का वेतन आवंटन के अभाव में नहीं मिलने की शिकायत की है. विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य विनोदी रविदास ने बताया कि विद्यालय में दो शिक्षक व पांच अनुसेवक कार्यरत हैं. वहीं चतुर्थवर्गीय कर्मचारी जय कुमार राउत ने बताया कि वेतन के अभाव में पत्नी का इलाज नहीं हो पा रहा है.