17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एलआइसी अभिकर्ताओं की भूूख हड़ताल शुरू

फोटो – आशुतोष- वरीय संवाददाता, भागलपुर बीमा विधेयक अध्यादेश के अंतर्गत धारा 44 को वापस लेने की मांग को लेकर लाइफ इंश्योरेंस एजेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के भागलपुर मंडल परिषद के तत्वावधान में अभिकर्ताओं ने आंदोलन शुरू कर दिया है. आंदोलन के पहले दिन सोमवार से अभिकर्ताओं ने मंडल कार्यालय में क्रमिक भूख हड़ताल शुरू […]

फोटो – आशुतोष- वरीय संवाददाता, भागलपुर बीमा विधेयक अध्यादेश के अंतर्गत धारा 44 को वापस लेने की मांग को लेकर लाइफ इंश्योरेंस एजेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के भागलपुर मंडल परिषद के तत्वावधान में अभिकर्ताओं ने आंदोलन शुरू कर दिया है. आंदोलन के पहले दिन सोमवार से अभिकर्ताओं ने मंडल कार्यालय में क्रमिक भूख हड़ताल शुरू की. इस भूख हड़ताल एवं धरना कार्यक्रम में बिहार, झारखंड के फारबिसगंज, अररिया, किशनगंज, कटिहार, भागलपुर शाखा-1 व दो, मुंगेर, बांका, गोड्डा, दुमका, देवघर के सभी अभिकर्ताओं ने भाग लिया. इस धरना एवं भूख हड़ताल के राष्ट्रव्यापी आंदोलन में भागलपुर मंडल परिषद के अंतर्गत सभी शाखा के अभिकर्ता क्रमबद्ध तरीके से 21 मार्च तक धरना व भूख हड़ताल करेंगे. इस दौरान मुख्य रूप से बीमा विधेयक अध्यादेश की धारा 44 व नित्य बीमा धारक के बोनस दर में कटौती, बीमा धारक के पॉलिसी की परिपक्वता पर आयकर की कटौती, नये बीमा प्रीमियम में सेवा कर का अधिभार लिये जाने का विरोध किया जा रहा है. पहले दिन धरना को विकास अधिकारी सौरभ किशोर ने अभिकर्ताओं को संबोधित किया. भूख हड़ताल के पहले दिन मंडल सचिव सुनील शंकर सहाय, केपी यादव, एसपी वागची, महावीर साह, राजेश कुमार राजहंस, सत्येंद्र कुमार मंडल, मो इफ्तेखार, विनोद कुमार राय आदि शामिल हुए. भागलपुर शाखा दो के लगभग 100 अभिकर्ताओं ने सभी शाखा के समक्ष भूख हड़ताल की. इसका नेतृत्व शाखा सचिव नवनीत प्रिय मिश्र ने किया. भूख हड़ताल पर बैठने वालों में राजीव शरण, संजीव कुमार, चंद्रहास यादव, दीपरंजन सहाय, निखिल चंद्र झा, दिवाकर मिश्र, अरुण कुमार, शिवानी बाला आदि शामिल थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें