बंदरा. जेपी सेनानी संगठन की प्रखंड इकाई की बैठक सोमवार को बरियारपुर स्थित शिव शक्ति धाम में विमल कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक का संचालन राम अहलाद ठाकुर ने किया. संगठन के प्रदेश महासचिव चंदेश्वर प्रसाद वर्मा ने कहा कि पांच जून 2009 को पटना में जेपी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी सेनानियों को पेंशन देने की बात कही थी, लेकिन यह आज तक पूर्ण रू प से लागू नहीं हुआ. 18 मार्च को पटना में विशाल धरना प्रदर्शन किया जायेगा, जिसमें बिहार के सभी जिले से जेपी सेनानी भाग लेंगे. बैठक में पूर्व मुखिया रामलोचन शरण, दयानंद ठाकुर,राजाराम मेहता,संजय पांडेय,रामचंद्र महतो,सत्येंद्र सिंह,अखिलेश सिंह, विन्देश्वर पासवान उपस्थित थे.बगही में उच्च विद्यालय के लिए अनशन शुरू बंदरा. नव उत्क्रमित उच्च विद्यालय बगाही के भवन निर्माण की मांग को लेकर सोमवार से बगाही के आठ ग्रामीण चमन कुमार ओझा के नेतृत्व में विद्यालय प्रांगण में अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठ गये. अनशनकारीयांे का नेतृत्व कर रहे चमन कुमार ओझा ने बताया कि डेढ़ वर्ष पूर्व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की अनुशंसा पर विभाग ने मध्य विद्यालय बगाही को उच्च विद्यालय का दर्जा मिला लेकिन आज तक भवन निर्माण नहीं हुआ है. इससे छात्रों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है. श्री ओझा ने बताया कि यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा,जब तक भवन निर्माण कार्य शुरू नही हो जाता है. मंगलवार के सुबह सर्रफुद्दीनपुर -सैदपुर मुख्य सड़क को जाम कर आंदोलन किया जायेगा. आमरण अनशन पर बैठे आंदोलनकारियो के समर्थन में मनोज कुमार चौधरी, विश्वंभर कुमार शर्मा, शिवनारायण साह,सुमन कुमार ओझा,चंदन कुमार ओझा,सुबोध कुमार ने एक दिन का उपवास रखा.
BREAKING NEWS
Advertisement
18 को जेपी सेनानी पटना में करेंगे प्रदर्शन
बंदरा. जेपी सेनानी संगठन की प्रखंड इकाई की बैठक सोमवार को बरियारपुर स्थित शिव शक्ति धाम में विमल कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक का संचालन राम अहलाद ठाकुर ने किया. संगठन के प्रदेश महासचिव चंदेश्वर प्रसाद वर्मा ने कहा कि पांच जून 2009 को पटना में जेपी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement