10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 केंद्र पर 32926 परीक्षार्थी आज से देंगे परीक्षा

मैट्रिक परीक्षाप्रतिनिधि, कटिहारजिला प्रशासन ने मंगलवार से शुरू होने वाली मैट्रिक परीक्षा को शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त संपन्न कराने की सारी तैयारियां पूरी कर ली है. इसके लिए जिला प्रशासन ने संयुक्त आदेश जारी कर न केवल सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी के साथ सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी है, बल्कि परीक्षा के दो सौ […]

मैट्रिक परीक्षाप्रतिनिधि, कटिहारजिला प्रशासन ने मंगलवार से शुरू होने वाली मैट्रिक परीक्षा को शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त संपन्न कराने की सारी तैयारियां पूरी कर ली है. इसके लिए जिला प्रशासन ने संयुक्त आदेश जारी कर न केवल सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी के साथ सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी है, बल्कि परीक्षा के दो सौ मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा की धारा 144 लगा दी गयी है. उल्लेखनीय है कि मैट्रिक परीक्षा में इस बार कुल 32926 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे. जिले में कुल 30 परीक्षा केंद्रों पर मंगलवार से मैट्रिक की परीक्षा शुरू होगी. बारसोई अनुमंडल क्षेत्र के 5 परीक्षा केंद्र पर 5241 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे. इसमें 1298 छात्र व 3943 छात्राएं हैं. मनिहारी के चार परीक्षा केंद्रों पर छात्र 1745 तथा छात्राएं 2001 परीक्षा देंगे. कटिहार शहर में कुल 21 परीक्षा केंद्र पर 23939 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. जिनमें 14445 छात्र व 9394 छात्राएं हैं. शहर की बढ़ गयी चहल-पहलपरीक्षा में सम्मिलित होने के लिए सोमवार को परीक्षार्थियों का जत्था शहर में पहुंच चुका है. उधर मनिहारी व बारसोई में भी सोमवार से चहल-पहल बढ़ गयी है. कटिहार शहर सहित बारसोई व मनिहारी में किरायेदार की चांदी कट रही है. साथ ही ऑटो व बस चालकों की भी पौ-बारह है. छात्र-छात्राओं के आने शहर की चहल-पहल बढ़ गयी है. बाजार सहित हर गली व मुहल्ले में रौनक बढ़ गयी है. इधर जिला शिक्षा पदाधिकारी राम सिंह ने बताया कि जिला पदाधिकारी के निर्देशन में शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने के निमित्त सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें