9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमुई में स्वाइन फ्लू का मिला पहला मरीज

नवादा के महरर निवासी पीडि़त मुंबई से खैरा के रोपावेल गांव स्थित अपने ससुराल आया थापहले से था बीमार, जमुई सदर अस्पताल में पहुंचा था इलाज करानेपटना भेजा गया सैंपल, स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि पीडि़त के चार परिजन को संदिग्ध मान आइसोलेशन वार्ड में किया भरती चारों का ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजा […]

नवादा के महरर निवासी पीडि़त मुंबई से खैरा के रोपावेल गांव स्थित अपने ससुराल आया थापहले से था बीमार, जमुई सदर अस्पताल में पहुंचा था इलाज करानेपटना भेजा गया सैंपल, स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि पीडि़त के चार परिजन को संदिग्ध मान आइसोलेशन वार्ड में किया भरती चारों का ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजा गया पटना प्रतिनिधि, जमुई स्थानीय सदर अस्पताल में जांच के दौरान रविवार को देर रात्रि स्वाइन फ्लू का एक मरीज पाया गया है. पीडि़त परिजनों ने बताया कि नवादा जिले के महरर निवासी पीडि़त विगत 10 मार्च को मुंबई से खैरा प्रखंड के रोपावेल गांव अपने ससुराल आया था. उसकी तबीयत पूर्व से ही खराब थी. उसे सर्दी-खांसी व बुखार था. हमलोगों के काफी कहने के बाद 13 मार्च को सदर अस्पताल में इलाज कराने आया तो चिकित्सकों ने उसकी तबीयत काफी खराब देख कर उसका ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए पटना भेजा. पटना के चिकित्सकों ने पीडि़त को स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि की. टीम भेज कर परिजनों को भी बुलाया गयासिविल सर्जन डॉ रामप्रताप सिंह ने बताया कि पीडि़त की पत्नी का भी इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि हमलोगों ने चिकित्सकों की टीम को भेजकर पीडि़त के साला, पत्नी, तीन वर्षीय पुत्री व आठ माह के पुत्र का ब्लड सैंपल लेकर पटना भेजा गया है. अगर इन लोगों में स्वाइन फ्लू पाया जाता है तो इन लोगों का इलाज समुचित तरीके से किया जायेगा. उन्होंने बताया कि अस्पताल में स्वाइन फ्लू की दवा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. फिलहाल पीडि़त के परिजनों को भी आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें