दरभंगा. थाना क्षेत्र के भेलुचक कबीरचक मोहल्ला में रविवार को हए दो चचेरे भाई के भूमि विवाद मामले में घायल कार्यकारी थानाध्यक्ष रासीद परवेज के आवेदन पर सोमवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
दर्ज प्राथमिकी में एक ही परिवार के पति-पत्नी एवं साला सहित चार-पांच अज्ञात को नामजद किया गया है. इनमें रामबाबू महतो, पत्नी रेखा देवी व साला मोहन महतो का नाम शामिल है. आरोपित रामबाबू महतो को पुलिस ने रविवार को घटना के समय ही गिरफ्तार कर लिया था, जिसे सोमवार को जेल भेज दिया गया. मालूम हो कि उक्त मुहल्ला के सिकंदर महतो एवं रामबाबू महतो ने मिलकर जमीन खरीदा था. पूर्व से ही दोनों चचेरे भाई के बीच बंटवारा को लेकर विवाद उत्पन्न था. हालांकि पिछले दिनों सामाजिक स्तर पर पंचायती में सुलह हो चुका था.
रविवार को जब सिकंदर महतो अपने हिस्से की जमीन में चहारदीवारी देने लगा तो उस समय रामबाबू ने विरोध कर निर्माण रोक दिया. मामला काफी तनावपूर्ण हो गया. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. मौका ए वारदात पर पहुंचे पुलिस को भी रामबाबू नहीं बख्शा. पुलिस के बीच-बचाव में ऐसी घटना घटी.