19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वतंत्र किसानों के लिए क्रय केंद्र नहीं खुलने से परेशानी

मदनपुर (औरंगाबाद) : प्रखंड में स्वतंत्र किसानों से धान अधिप्राप्ति के लिए क्रय केंद्र नहीं खोले गये हैं. किसानों ने कई बार अंचलाधिकारी व बीडीओ से स्वतंत्र किसानों के लिए धान अधिप्राप्ति केंद्र खोलने का आग्रह किया. लेकिन, कोई पहल नहीं हुई. प्रखंड में धान की खरीद सिर्फ पैक्सों के माध्यम से की जा रही […]

मदनपुर (औरंगाबाद) : प्रखंड में स्वतंत्र किसानों से धान अधिप्राप्ति के लिए क्रय केंद्र नहीं खोले गये हैं. किसानों ने कई बार अंचलाधिकारी व बीडीओ से स्वतंत्र किसानों के लिए धान अधिप्राप्ति केंद्र खोलने का आग्रह किया. लेकिन, कोई पहल नहीं हुई. प्रखंड में धान की खरीद सिर्फ पैक्सों के माध्यम से की जा रही है. एक सप्ताह पूर्व किसानों का प्रतिनिधि मंडल अंचलाधिकारी (मदनपुर) से मिला था.

इस दौरान उन्होंने कहा था कि डीएम से इस बाबत निर्देश मिल चुका है जल्द ही स्वतंत्र किसानों के लिए अलग क्रय केंद्र खोल दिये जायेंगे.

लेकिन, स्वतंत्र किसानों के लिए अलग क्रय केंद्र चालू कराने की बात कह कर अंचलाधिकारी कहीं चले गये. नतीजतन किसानों का एक शिष्टमंडल प्रखंड विकास पदाधिकारी से मिला. उन्होंने क्रय केंद्र खोलने के लिए किसानों से कुछ दिनों की मोहलत मांगी. बीडीओ ने आश्वासन दिया कि वह व्यक्तिगत रूप से जिलाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी व जिला आपूर्ति पदाधिकारी से बात कर शीघ्र ही क्रय केंद्र खुलवाने की पहल करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें