19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब जिले में ही उपलब्ध होगी डायलिसिस की सुविधा

अररिया: किडनी के गंभीर रोगियों को बेहतर इलाज की सुविधा जल्द ही सदर अस्पताल में उपलब्ध होगी. इसके लिए सदर अस्पताल में डायलिसिस सेंटर के स्थापना की तैयारी जोरों पर है. उम्मीद जतायी जा रही है कि अप्रैल माह के मध्य तक जिला वासियों को यह सुविधा मिलने लगेगी. ज्ञात हो कि राज्य के सभी […]

अररिया: किडनी के गंभीर रोगियों को बेहतर इलाज की सुविधा जल्द ही सदर अस्पताल में उपलब्ध होगी. इसके लिए सदर अस्पताल में डायलिसिस सेंटर के स्थापना की तैयारी जोरों पर है.

उम्मीद जतायी जा रही है कि अप्रैल माह के मध्य तक जिला वासियों को यह सुविधा मिलने लगेगी. ज्ञात हो कि राज्य के सभी सरकारी अस्पताल व मेडिकल कॉलेजों में यह सुविधा बहाल करने के लिए राज्य सरकार ने बी ब्रोन नामक मल्टीनेशनल कंपनी से करार किया है. कंपनी पूर्व में पांच जिलों में यह सुविधा दे रही है. कंपनी के ऑफिसर ऑपरेशन भीम साह से बताया कि अन्य जिलों में भी साल के मध्य तक डायलिसिस सुविधा मिलनी चालू हो जायेगी. खास बात यह कि अन्य जिलों की तुलना में जिले के किडनी मरीजों को डायलिसिस के लिए कम राशि खर्च करनी पड़ेगी. मरीजों को इसके लिए महज 1400 रुपये अदा करना होगा.

कंपनी डायलिसिस केंद्र पर बड़े अस्पतालों से अनुभव प्राप्त प्रशिक्षित लोगों को प्रतिनियुक्त करेगी.

मालूम हो कि डायलिसिस केंद्र के अभाव में जिले के किडनी रोगियों को अन्य जिलों के प्राइवेट नर्सिग होम पर निर्भर रहना पड़ता था, जहां इस सुविधा के लिए उनसे मनमाना शुल्क वसूले जाते थे. जिला में यह सुविधा उपलब्ध होने से रोगी की इस तरह की परेशानी दूर हो जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें