प्रथम चरण में यहां कक्षा पांचवीं तक का पठन-पाठन होगा. शैक्षणिक सत्र 15-16 की पढाई अप्रैल प्रथम सप्ताह से आरंभ होगी. कार्यकारिणी के पदाधिकारियों एवं अतिथियों ने कहा कि आज शिक्षा की स्थिति अनुकूल नहीं है.
निजी विद्यालय प्रबंधन सिर्फ आर्थिक रूप से समृद्ध होने में जुटा है. शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव के लिए गुरुकुल का प्रयास निश्चित रूप से सराहनीय है. गुरुकुल महाविद्यालय के मंत्री आर्य भारत भूषण त्रिपाठी ने कहा कि यहां विश्वस्तरीय आधुनिकतम शिक्षा दी जायेगी. बच्चों के चातुर्दिक विकास के लिए दृढ़ संकल्पित यह संस्थान वेल रिसर्चड प्रोग्राम में गुरुकुल संस्कृति की वैदिक शिक्षा एवं आधुनिक शिक्षा का उद्भूत संगम है. हमारे वेल रिसर्चड एजुकेशनल कोर्स सीबीएसइ पाठ्यक्रम पर आधारित है.
हमें विश्वास है कि अत्याधुनिक स्मार्ट क्लासेस बच्चों को अधिक सक्षम बनाने तथा आधुनिकता से जोड़ेंगे. नामांकन की प्रक्रिया आरंभ है. द्वितीय चरण में महाशय धर्मपाल दयानंद गुरुकुल महाविद्यालय की स्थापना की जायेगी. यहां उच्च शिक्षा के तीनों संकाय की पढ़ाई के साथ-साथ मेडिकल व इंजीनियरिंग एवं शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेजों की स्थापना की जायेगी.