गया: सामाजिक मूल्यों के ह्रास के चलते हो रहे सामाजिक, राजनीतिक व सांस्कृतिक पतन को रोकने का बीड़ा सामाजिक चेतना अभियान ने उठाया है. समाज में संकीर्णता के आधार पर हो रहे विघटन को गैर राजनीतिक संगठन के माध्यम से ही रोका जा सकता है. उक्त बातें तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक (कारा) विनय कुमार सिंह ने कहीं. वह रविवार को होटल सूर्या में ‘सामाजिक चेतना अभियान’ के कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि लोगों में राजनीति, जाति व धर्म से ऊपर उठ कर सामाजिक मूल्य पुनर्जीवित करने के लिए जन जागरूकता जगानी होगी. यह काम सामाजिक चेतना अभियान के माध्यम से होगा. सामाजिक प्रयास के माध्यम से विकास होगा, तभी सही विकास व सामाजिक उत्थान होगा. बिहार के पिछड़े होने के कारणों पर चर्चा करते हुए श्री सिंह ने कहा कि यह तभी बेहतर राज्य होगा, जब गांव के विवाद व अन्य मामले गांव में ही आपसी बातचीत से हल निकले. केस, मुकदमा, कोर्ट-कचहरी के चक्कर में पैसे व समय की बरबादी होती है. हर आदमी शिक्षित हो, गांव में साफ-सफाई हो, ताकि, हर आदमी स्वस्थ व स्वच्छ रहे. उन्होंने कहा कि जाति, धर्म, क्षेत्र व जातीय समीकरण के आधार पर समाज का निर्माण न करें, सच्चे मन से सामाजिक प्रयास करें. एक समय था, जब बिहार विश्वगुरु था. आज मजदूरों का कारखाना बन कर रह गया है. ग्रामीण सशक्तीकरण के लिए जाति विहीन संगठन के साथ जुड़ें.
उन्होंने कहा कि देश को महाशक्ति बनाना है, तो बिहार को साधन संपन्न बनाना होगा. इस मौके पर परमानंद शर्मा ने कहा कि यहां बच्चों को लोग पढ़ाते नहीं, बेरोजगारी का झंडा लेकर आगे खड़ा रहते हैं.
इस मौके पर साहित्यकार गोवर्धन प्रसाद सदय ने कहा कि गांधी, विनोबा व विवेकानंद आदि ऐसे महापुरुष हुए, जिन्होंने समाज को दिशा दी. राजनीति व राजनेताओं दोनों के आचार-विचार, व्यवहार व कामकाज में क्षरण हुआ है. यही कारण है कि समाज आजादी के इतने सालों बाद भी बहुत आगे नहीं बढ़ पाया है. कार्यक्रम में एलएम चौधरी, वीएस उपाध्याय, सुरेश पंडित, जिला पार्षद अध्यक्ष सुधा देवी, परैया उपप्रमुख गिरिजेश कुमार व अन्य मौजूद थे.