19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुलपति ने एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसरों को किया सम्मानित

जसीडीह: आरके मिशन नरेंद्रपुर (कोलकाता) व बीआइटी जसहीडीह, देवघर के संयुक्त तत्वावधान में बीआइटी के सभागार में आयोजित झारखंड और बिहार के एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसरों का सात दिवसीय प्रशिक्षण रविवार को संपन्न हो गया. प्रशिक्षण के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एसकेएम विश्वविद्यालय, दुमका के कुलपति डॉ कमर अहसन उपस्थित थे. उन्होंने […]

जसीडीह: आरके मिशन नरेंद्रपुर (कोलकाता) व बीआइटी जसहीडीह, देवघर के संयुक्त तत्वावधान में बीआइटी के सभागार में आयोजित झारखंड और बिहार के एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसरों का सात दिवसीय प्रशिक्षण रविवार को संपन्न हो गया. प्रशिक्षण के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एसकेएम विश्वविद्यालय, दुमका के कुलपति डॉ कमर अहसन उपस्थित थे.

उन्होंने प्रशिक्षण में भाग लेने वाले झारखंड और बिहार के विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के प्रोग्राम ऑफिसरों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. डॉ अहसन ने एनएसएस की महत्ता पर विस्तार से चर्चा कर कई उपयोगी जानकारी दी. साथ ही कहा कि प्रशिक्षण में प्राप्त जानकारी को महाविद्यालयों में क्रियान्वयन कर अच्छा काम करें.

उन्होंने कहा कि काम करने वाले को सम्मान अवश्य मिलता है. इस अवसर पर अशोक सिंह (प्रोग्राम कोर्डिनेट,एनएसएस) बीआइटी ने धन्यवाद ज्ञापन किया. साथ ही प्रशिक्षण को सफल बनाने में बीआइटी के निदेशक डॉ जे प्रसाद, टीओआरसी,नरेंद्रपुर के प्रो टीके पांडा, प्रो अमिताभ खंडेत, दीपक कुमार, विनय कुमार, डॉ ए लतीफ, डॉ पीके सिन्हा सहित प्रोग्राम ऑफिसरों आदि के प्रति आभार व्यक्त किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें