Advertisement
बीपीएससी परीक्षा में चोरी करते परीक्षार्थी धराया
मुजफ्फरपुर: बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का इस्तेमाल कर कदाचार करते अमित कुमार (रॉल नंबर-110628)को पकड़ा गया है.उसके पिता वैशाली के एक कॉलेज में भौतिकी के प्रोफेसर हैं. केंद्राधीक्षक त्रिवेणी संगम ने एसडीओ पश्चिमी को पत्र लिख कर कार्रवाई की मांग की है. देर शाम एडमिट कार्ड के साथ अमित को […]
मुजफ्फरपुर: बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का इस्तेमाल कर कदाचार करते अमित कुमार (रॉल नंबर-110628)को पकड़ा गया है.उसके पिता वैशाली के एक कॉलेज में भौतिकी के प्रोफेसर हैं. केंद्राधीक्षक त्रिवेणी संगम ने एसडीओ पश्चिमी को पत्र लिख कर कार्रवाई की मांग की है. देर शाम एडमिट कार्ड के साथ अमित को ब्रrापुरा थाने के हवाले कर दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
जानकारी के अनुसार, रविवार को बिहार लोक सेवा आयोग की 56 वीं से 59 वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा हो रही थी.
चांदनी चौक स्थित नारायण एडुकेशन प्वाइंट में भी सेंटर था. स्कूल के कमरा नंबर दो में आरती कुमारी की डयूटी लगी थी. परीक्षा के दौरान इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लगाये एक छात्र को पकड़ा गया. परीक्षक ने केंद्राधीक्षक सहित मौके पर तैनात अन्य अधिकारी को मामले की जानकारी दी. उसे पकड़ कर अलग कमरे में लाया गया. पूछताछ में उसकी पहचान शिवहर जिला के पिपराही निवासी अमित कुमार के रुप में की गयी. उसका कहना था कि वह सही तरीके से सुन नहीं सकता, इसलिए उसने यंत्र लगा रखा था.
इधर, केंद्राधीक्षक का कहना था कि परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे बाद परीक्षक सभी परीक्षार्थियों से हस्ताक्षर करा रही थी. अमित बार-बार हां-हां बोल रहा था, जैसे वह किसी से बातचीत कर रहा हो. उसे अलग कमरे में लाकर मजिस्ट्रेट संजय कुमार को जानकारी दी गयी. उन्होंने इलेक्ट्रोनिक डिवाइस को जब्त कर लिया है.
परीक्षा के बाद डयूटी में तैनात जमादार रविंद्र मोहन उसे लेकर ब्रह्नापुरा थाने पहुंचे. पूछताछ में उसने बताया कि कान में इंफेक्शन होने की वजह से वह कम सुन पाता है. डॉक्टर की सलाह पर उसने यंत्र लगाया था. वह पटना के सुल्तानगंज थाना के मोर लेन स्थित अमृत भवन में कमरा नंबर 11 में रह कर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करता है. पुलिस का कहना है कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement