इसके बाद वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर गठित टीम में जसीडीह थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, देवीपुर थाना प्रभारी पीसी सिन्हा, सोनारायठाड़ी थाना प्रभारी सुमन कुमार सिन्हा, जरमुंडी थाना प्रभारी महेश प्रसाद सिंह एवं जमुई पुलिस के सहयोग से ट्रक सहित छड़ गायब करने वाले गिरोह का खुलासा कर के एक सदस्य को धर दबोचा. सदस्य की निशानदेही पर इस घटना में संलिप्त और कई अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.
साथ ही छानबीन कर जसीडीह पुलिस ने शनिवार की रात जसीडीह थाना क्षेत्र के कई स्थानों में छापामारी अभियान चलाया. इस अभियान के दौरान सिकदारडीह गांव के एक घर से जरमुंडी थाना क्षेत्र से चोरी हुआ 13 टन छड़ में से करीब 11 टन बरामद कर लिया गया. जबकि ट्रक का सुराग मिल गया है लेकिन बरामद नहीं हो सका है.