विभिन्न दलाें के 112 लोगों ने आज तृणमूल का दामन थाम लिया. मंत्री गौतम देव ने इनलोगों को पार्टी का झंडा थमा कर स्वागत किया. इस कार्यक्रम के बाद मंत्री जब रवाना होने लगे तभी तृणमूल कांग्रेस के दो गुट टिकट की मांग को लेकर भिड़ गये. दोनों गुटाें ने एक-दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. इसी नारेबाजी के बीच अपने सुरक्षा कर्मियों की मदद से मंत्री गौतम देव अपनी गाड़ी में सवार होकर वहां से निकल गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार, 42 नंबर वार्ड में तृणमूल नेता जितेन पाल को टिकट देने की बात चल रही है.
इससे पहले वर्ष 2009 के चुनाव में श्यामल राय तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार थे. इस संबंध में जब जीतेन पाल से बातचीत की गयी तो उन्होंने बताया कि इस मामले की जानकारी उन्हें नहीं है. हालांकि उन्होंने सुना है कि कुछ लोगों ने मंत्री गौतम देव के सामने नारेबाजी की है. जिनलोगों ने भी नारेबाजी की, वह तृणमूल के सदस्य नहीं है. श्री पाल ने कहा कि वार्ड नंबर 42 से कौन चुनाव लड़ेगा, यह महत्वपूर्ण नहीं है. उनके नजर में पार्टी को मजबूती प्रदान करना ही सबसे महत्वपूर्ण काम है.