19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हावड़ा में स्वाइन फ्लू से एक और की मौत, राज्य में अब तक 20 मरे

हावड़ा. स्वाइन फ्लू से पीड़ित एक और मरीज की मौत आंदुल के एक निजी अस्पताल में शनिवार की रात हो गयी. मृत महिला का नाम दीप्ति समाद्दार चौधरी (61) है. वह शिवपुर के बोटानिकल गार्डेन स्थित नस्कर पाड़ा इलाके की रहनेवाली थीं. वह हावड़ा कोर्ट की पूर्व जज थीं और वर्तमान में हरियाणा स्थित एक […]

हावड़ा. स्वाइन फ्लू से पीड़ित एक और मरीज की मौत आंदुल के एक निजी अस्पताल में शनिवार की रात हो गयी. मृत महिला का नाम दीप्ति समाद्दार चौधरी (61) है. वह शिवपुर के बोटानिकल गार्डेन स्थित नस्कर पाड़ा इलाके की रहनेवाली थीं. वह हावड़ा कोर्ट की पूर्व जज थीं और वर्तमान में हरियाणा स्थित एक कॉलेज में प्रिंसिपल थीं. एक सप्ताह के दौरान हावड़ा में स्वाइन फ्लू से मौत की यह दूसरी घटना है.
पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 16 फरवरी को दिप्ती समाद्दार चौधरी अपनी बेटी संगीता चटर्जी के साथ हरियाणा के फरिदाबाद गयी थीं. वहां मां व बेटी की तबीयत बिगड़ गयी. दोनों को को तेज बुखार की शिकायत थी.

पहले दोनों का फरीदाबाद में ही इलाज शुरू हुआ. इलाज के बाद बेटी स्वस्थ हो गयी, लेकिन मां दीप्ति की तबीयत में कोई खास सुधार नहीं हुआ. इसके बाद वे लोग कोलकाता लौट आये. यहां 23 फरवरी को दीप्ति को आंदुल स्थित एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया. शनिवार की रात इलाज के दौरान अस्पताल में उनकी मौत हो गयी. अब तक राज्य में स्वाइन फ्लू से 20 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि इससे राज्य में लगभग 311 लोग पीड़ित हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें